बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों एवं ठेका श्रमिकों को सुरक्षा पहलुओं के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को सिंटर प्लांट विभाग में ठेका श्रमिकों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गयी़. महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अगिAशमन सेवाएं) आरके त्रिपाठी व महाप्रबंधक-सिंटर प्लांट एसके सिंह संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि रहे. कार्यशाला में सहायक महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) वीके झा व अन्य वरीय अधिकारी सहित 40 ठेका श्रमिक उपस्थित थ़े.
कनीय प्रबंधक (सुरक्षा) राजेश कुमार ने स्वागत किया. कार्यशाला की पृष्ठभूमि पर जानकारी दी़ उपस्थित वरीय अधिकारियों ने प्रतिभागियों को सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने, सुरक्षा के प्रति व्यक्तिगत और सामूहिक दायित्व से अवगत होने, सुरक्षित कार्य संस्कृति विकसित करने व इस कार्यशाला से प्राप्त जानकारी व सुझाव पर अमल करने का संदेश दिया़ कार्यशाला के दौरान श्री झा, श्री कुमार व सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) बीएनके श्यामला ने प्रतिभागियों को बारी-बारी से सामान्य सुरक्षा की जानकारी दी़
सुरक्षा पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन : कार्यशाला में सुरक्षा पर एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की की गयी़ प्रतिभागियों ने भी इस आयोजन का लाभ उठाते हुए कार्यस्थल पर सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की और फीड बैक सत्र में अपने बहुमूल्य सुझाव दिये. संचालन राजेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन श्री झा ने किया़.