बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल में अग्नि सुरक्षा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल) के तहत डीपीएस में ओएनजीसी के अग्निशमन सेवाएं विभाग की ओर से अग्नि सुरक्षा और अग्निरोधी यंत्रों पर लाइव प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में ओएनजीसी की अग्निशमन सेवाएं के उप प्रबंधक सह अग्निशमन विभाग के प्रभारी सुरेंद्र यादव व वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी निशांत चौधरी ने विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. उन्होंने आग के विभिन्न प्रकार और उसे बुझाने के तरीकों की जानकारी दी.
कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन और अग्नि सुरक्षा पर केंद्रित एक रोचक प्रस्तुति के जरिये जानकारी दी गयी. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि सुरक्षित जीवन के लिए जागरूकता जरूरी है. इसके लिए बच्चों का भी जागरूक होना जरूरी है.