21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो एयरपोर्ट से शीघ्र ही शुरू होगी हवाई सेवा

दिल्ली से आयी एयरपोर्ट आॅथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की टीम ने मंगलवार को बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. टीम ने बोकारो में हवाई सेवा शुरू करने के लिए उपयुक्त बताया. बोकारो : एयरपोर्ट आॅथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की टीम ने मुआयना के दौरान टीम ने रनवे की लंबाई, चौड़ाई सहित अन्य बिंदुओं की विस्तृत जानकारी […]

दिल्ली से आयी एयरपोर्ट आॅथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की टीम ने मंगलवार को बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. टीम ने बोकारो में हवाई सेवा शुरू करने के लिए उपयुक्त बताया.
बोकारो : एयरपोर्ट आॅथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की टीम ने मुआयना के दौरान टीम ने रनवे की लंबाई, चौड़ाई सहित अन्य बिंदुओं की विस्तृत जानकारी ली. अभी रनवे की लंबाई 1980 मीटर है, टीम ने मामूली रूप से इसे बढ़ाने की आवश्यकता बतायी है. एएआइ व राज्य के नागर विमानन विभाग के निदेशक कैप्टन एसपी सिन्हा ने बताया कि बोकारो एयरपोर्ट प्रथम दृष्ट्या उपयुक्त है. यहां से 45 से 70 सीटों वाले विमानों की सेवा शुरू की जा सकती है. उन्होंने बताया कि दुमका व हजारीबाग की तुलना में यहां की व्यवस्था अच्छी है. जल्द ही यहां से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद है.
कैप्टन सिन्हा ने बताया कि निरीक्षण के बाद रिपोर्ट देने के बाद ही राज्य सरकार रीजनल कनेक्टिंग स्कीम के तहत एयरपोर्ट में आवश्यक निर्माण करेगी.
उपायुक्त और बीएसएल अधिकारी के साथ बैठक
कैप्टन सिन्हा ने बोकारो डीसी राय महिमापत रे, बीएसएल के नगर सेवा के जीएम राजवीर सिंह व बोकारो हवाई अड्डा से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एयरपोर्ट की भूमि व आसपास की भूमि के संबंध में जानकारी ली गयी. जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें