28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भव्य राम मंदिर जरूर बनेगा, चाहे सरकार बनाये या हम : प्रवीण

बोकारो: प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद है. वह हिंदुओं की इस उम्मीद को कभी खाली नहीं जाने देंगे. विहिप नेता तोगड़िया ने कहा : भगवान राम लला का भव्य मंदिर बनाने में थ्री पी का योगदान होना चाहिए. पी से पीपुल यानी जनता, दूसरे पी से प्राइम मिनिस्टर यानी […]

बोकारो: प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद है. वह हिंदुओं की इस उम्मीद को कभी खाली नहीं जाने देंगे. विहिप नेता तोगड़िया ने कहा : भगवान राम लला का भव्य मंदिर बनाने में थ्री पी का योगदान होना चाहिए. पी से पीपुल यानी जनता, दूसरे पी से प्राइम मिनिस्टर यानी नरेंद्र मोदी व तीसरे पी से पार्लियामेंट यानी कानून. तभी राम मंदिर को तंबू आकृति से भव्य स्वरूप दिया जा सकता है.

हर गांव- हर घर से योगी निकालने की जरूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से हर किसी ने उम्मीद लगायी है. लेकिन, सिर्फ उम्मीद लगाने से कुछ नहीं होने वाला. जरूरत है हर गांव-हर घर से जोगी निकालने की. ऐसा जोगी जो धर्म की रक्षा के साथ-साथ देश के विकास में भी सहभागी हो. ऐसा होने के बाद रांची से कराची एक हो जायेगा. देश की सभी समस्या समाप्त हो जायेगी. कुछ राजनीतिक जयचंदों से देश की एकता व अखंडता को खतरा है. इनकी पहचान कर इनसे संबंध तोड़ने की जरूरत है. भारत की खाकर पाकिस्तान का गुण गाने वाले जयचंदों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए.
हिंदू के टैक्स के पैसे का गलत इस्तेमाल बंद हो
श्री तोगड़िया ने कहा : देश में टैक्स के पैसाें का गलत इस्तेमाल हो रहा है. टैक्स पेयर्स में सबसे ज्यादा संख्या हिंदुओं की है. राजनीतिक लाभ लेेने के लिए हज सब्सिडी, मुसलिमों को रोजगार देने के लिए कोष बनाया गया है. ऐसा करना हिंदुओं के लिए दुर्भाग्य है. हिंदुओं के टैक्स के पैसे का इस्तेमाल गरीब हिंदुओं के विकास के लिए किया जाना चाहिए. हिंदू डेवलपमेंट बोर्ड का गठन हो.
पूरे देश में गौ हत्या पर लगे रोक : श्री तोगड़िया ने कहा : गाय हिंदू आस्था की प्रतीक है. इसकी हत्या बंद होनी चाहिए. हर राज्य में गौ वध रोकने के लिए कानून बनना चाहिए. इस्ट-वेस्ट-नार्थ-साउथ सभी जगह गौ हत्या बंद करने के लिए एक समान कड़ा कानून बनाने की आवश्यकता है. हिंदुओं को बदनाम करने के लिए तरह-तरह की रिपोर्ट पेश की जाती है. गौ रक्षकों को सजा दिलाने की बात होती है, लेकिन गौ-हत्यारों के दंड पर हर कोई शांत हो जाता है.
इस्लामिक जेहाद है विश्व शांति के लिए खतरा : श्री तोगड़िया ने कहा : इस्लामिक जेहाद विश्व शांति के लिए खतरा है. चाहे फ्रांस हो या इंग्लैंड या कोई अन्य देश, हर जगह इस्लामिक जेहाद ही खतरा बना हुआ है. समय रहते इसे कुचलने की जरूरत है.
70 साल में विकास नहीं हुआ : श्री तोगड़िया ने कहा : आजादी के 70 साल तक देश का विकास नहीं हो सका. या कहा जाये तो विकास के लिए समुचित प्रयास नहीं किया गया. विकास के नाम पर सिर्फ महंगाई बढ़ी है. शिक्षा व्यवस्था महंगी हो गयी है. डॉक्टर, इंजीनियर बनने के लिए लाखों रुपये खर्च करना पड़ रहा है. कहा : देश का हिंदू समृद्धि चाहता है. विकास में योगदान देना चाहता है.
साहस के बिना सैनिकों की सुरक्षा नहीं की जा सकती
विहिप नेता ने इशारों-इशारों में केंद्र सरकार की आलोचना की. कहा : जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों के साथ बदसलूकी की जा रही है. वीडियो ने देशवासियों को झकझोर कर रख दिया. लेकिन ऐसी घटनाओं से मुक्ति के लिए सरकार क्या कर रही है, किसी को पता नहीं चल रहा है. कहा साहस के बिना सैनिकों की सुरक्षा नहीं की जा सकती है. यदि पाकिस्तान समेत कश्मीरी जेहादी से युद्ध नहीं किया जा सकता, तो कम से कम पाकिस्तान से मोस्ट फेवर नेशन का दर्जा तो छीना ही जा सकता है. राष्ट्र हित की अनदेखी कर समझौता एक्सप्रेस चलना कैसे संभव हो रहा है. यह समझ से परे है. लेकिन, वर्तमान सरकार से बहुत उम्मीद है. सरकार हर पहलू पर ध्यान देगी.
कार्यक्रम में दिखी अनुशासनहीनता
प्रवीण तोगड़िया के कार्यक्रम में अनुशासनहीनता दिखी. कार्यकर्ता श्री तोगड़िया का स्वागत करने को लेकर धक्का-मुक्की करते नजर आये. हालांकि प्रवीण तोगड़िया ने शुरुआत में ही कह दिया था कि हर किसी को मौका मिलेगा. समयसीमा का भी ख्याल रखा जायेगा. फिर भी कार्यकर्ताओं पर कुछ असर नहीं हुआ. हद तो तब हो गयी, जब प्रेस कांफ्रेस के दौरान कार्यकर्ताओं ने सेमिनार हॉल का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया. बोकारो के ऐसे व्यवहार ने हर किसी को हतप्रभ कर दिया. भाजपा की गुटबाजी ने भी सुर्खियां बटोरी.
तोगड़िया का पेटरवार में भव्य स्वागत
पेटरवार. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया रांची से धनबाद जाने के क्रम में पेटरवार में कुछ देर रूके. यहां भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने डॉ तोगड़िया का भव्य स्वागत किया. मौके पर बोकारो जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, 20 सूत्री जिला सदस्य सुधीर कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि शांतिलाल जैन, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल, बुंडू मुखिया अजय कुमार सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष असीत बनर्जी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रह्लाद महतो, जिला मंत्री अनिल स्वर्णकार, संजय सिन्हा, बंटी सिन्हा, अभय कपूर, शंकर सहाय, अभय सिंह, सरोज ओझा, प्रदीप नायक, त्रिलोचन प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें