Advertisement
बोकारो के बाजारों में बिक रहे हैं विभिन्न देशों के फल काबुल का अनार…आस्ट्रेलियन नाशपाती…थाइलैंड की मीठी इमली
बोकारो: काबुल का अनार और तरबूज… ऑस्ट्रेलिया और चीन की नाशपाती… थाइलैंड की मीठी इमली… न्यूजीलैंड की कीवी…, चीन, वाशिंगटन व आस्ट्रेलिया का सेब…, सउदी अरब का खजूर…, साउथ अफ्रीका का पॉम… बोकारो में विभिन्न देशों के भी फल बिक रहे हैं. इन दिनों बोकारो में विदेशी फलों की डिमांड बढ़ गयी है और दुकानदार […]
बोकारो: काबुल का अनार और तरबूज… ऑस्ट्रेलिया और चीन की नाशपाती… थाइलैंड की मीठी इमली… न्यूजीलैंड की कीवी…, चीन, वाशिंगटन व आस्ट्रेलिया का सेब…, सउदी अरब का खजूर…, साउथ अफ्रीका का पॉम… बोकारो में विभिन्न देशों के भी फल बिक रहे हैं. इन दिनों बोकारो में विदेशी फलों की डिमांड बढ़ गयी है और दुकानदार भी महंगा होने के बावजूद यह उपलब्ध करा रहे हैं. विदेशी फल भारतीय फलों के मुकाबले महंगे हैं, इसके बावजूद इसकी बिक्री हो रही है. कई फलों की कीमत दो से तीन गुना अधिक है. जैसे भारतीय अंगूर 60 से 80 रुपये प्रति किलो है, तो वाशिंगटन का अंगूर 450 से 480 रुपये प्रति किलो है.
लक्ष्मी मार्केट, दुंदीबाग, चेक पोस्ट : बोकारो में विदेशी फल सब जगह नहीं मिलते हैं. लक्ष्मी मार्केट-सेक्टर 4, दुंदीबाग बाजार, चेक पोस्ट-चास में यह बिकता है. विदेशी फलों की पहचान देखते ही हो जायेगी. इन फलों की चमक, पैकेजिंग, साइज आदि भारतीय फलों से भिन्न होती है. वाशिंगटन के अंगूर का साइज भारतीय अंगूर से काफी बड़ा है. विदेशी फलों की खरीदारी सबसे अधिक बोकारो में रहने वाले रशियन व चाइनिज करते हैं. फिर, इंजीनियर-डॉक्टर भी इसके खरीदारों में शामिल हैं.
बोकारो के बाजार में विदेशी फलों की कीमत
फल प्रति किलो
चाइनिज सेब 120-140 रु. किलो
वाशिंगटन का सेब 150-180 रु. किलो
वाशिंगटन का अंगूर 450-480 रु. किलो
न्यूजीलैंड का कीवी 25-28 रु. पीस
थाइलैंड की इमली 80-100रु 100 ग्राम
साउथ अफ्रीका का पॉम 320-340 रु. किलो
चाइनिज नाशपाती 120-140 रु. किलो
साउथ अफ्रीका का लाल केला 250-260 रु. दर्जन
विदेशी फलों की डिमांड रशियन व चाइनिज लोग अधिक करते हैं. इसके अलावा शहर के इंजीनियर, डॉक्टर भी विदेशी फल खरीदते हैं. शादी समारोहों में भी ‘फ्रूट स्टॉल’ के लिए विदेशी फलों की डिमांड होती है. वैसे तो सालों भर विदेशी फल बिकते हैं. लेकिन, शादी-विवाह के समय डिमांड और बढ़ जाती है.
राजा, राजा फ्रूट्स ट्रेडर्स, लक्ष्मी मार्केट, सेक्टर 4
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement