12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड कर्मी को यूनाइटेड इंश्योरेंस देगा मेडिक्लेम

बोकारो: अब बोकारो इस्पात संयंत्र समेत सेल से सेवामुक्त कर्मी को मेडिक्लेम देने की जिम्मेदारी युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस को मिली है. सेल ने इस बाबत बुधवार को सर्कुलर जारी किया. इंश्योरेंस कंपनी को 11 अप्रैल 2017 से 10 अप्रैल 2018 तक की जिम्मेदारी दी गयी है. इससे पहले मेडिक्लेम की जिम्मेदारी इफको टोक्यो नामक निजी […]

बोकारो: अब बोकारो इस्पात संयंत्र समेत सेल से सेवामुक्त कर्मी को मेडिक्लेम देने की जिम्मेदारी युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस को मिली है. सेल ने इस बाबत बुधवार को सर्कुलर जारी किया. इंश्योरेंस कंपनी को 11 अप्रैल 2017 से 10 अप्रैल 2018 तक की जिम्मेदारी दी गयी है. इससे पहले मेडिक्लेम की जिम्मेदारी इफको टोक्यो नामक निजी बीमा कंपनी के हाथों थी. सेवा मुक्त कर्मी निजी कंपनी पर बिलिंग में ज्यादा समय लगाने का आरोप लगाकर लगातार धरना प्रदर्शन करते आ रहे थे. अंतत: सेल ने मेडिक्लेम के लिए कंपनी को बदल दिया.
हॉस्पिटलाइजेशन में क्लबिंग की सुविधा : हॉस्पिटलाइजेशन के लिए एक लाभार्थी को दो लाख रुपया मिलेगा. जारी सर्कुलर के अनुसार लाभार्थी को हॉस्पिटलाइजेशन में क्लबिंग की सुविधा दी गयी है. मतलब, विशेष परिस्थिति में पति-पत्नी हॉस्पिटलाइजेशन का चार्ज जोड़ कर (चार लाख) रुपया भुगतान कर सकते हैं. लाभार्थी यदि 70 साल से कम आयु का हो, तो उन्हें चार हजार रूपया का लाभ मिलेगा. यदि लाभार्थी 70 साल या इससे अधिक उम्र का हो, तो ओपीडी के लिए आठ हजार रुपया मिलेगा. ओपीडी के लिए क्लबिंग की सुविधा नहीं है. आयु की गणना 31 मार्च 2017 के आधार पर होगी.
तीन आयु वर्ग के अनुसार देना होगा प्रीमियम
प्रीमियम भुगतान के लिए लाभार्थी को 03 आयु वर्ग में बांटा गया है. 70 साल से कम आयु वालों के लिए 3572 रुपया देना होगा, जबकि 70-80 आयु वर्ग वालों को 2498 रुपया भुगतान करना होग. वहीं 80 साल से अधिक के लाभार्थी को मात्र 1665 रुपया देना होगा. भुगतान एसबीआइ क्लेक्ट से करना होगा. लाभार्थी को रूम रेंट, जांच, लेंस, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट समेत कई लाभ मिलेगा. लाभार्थी को 15 मई के पहले प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
एसोसिएशन लंबे समय से सरकारी बीमा कंपनी के जरिये मेडिक्लेम की मांग करता रहा है. फैसला पहले आ जाना चाहिए था. सरकारी कंपनी को जिम्मेदारी मिलने से सेवामुक्त कर्मी को बिलिंग सही समय पर हो सकेगी. हालांकि क्लबिंग की सुविधा हर सेगमेंट में देना चाहिए था.
रामआगर सिंह, महासचिव, बोकारो स्टील रिटायर्ड इम्प्लॉइज एसोसिएशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें