बच्चे की तबीयत खराब होने का बहाना बना घर छोड़ने का अनुरोध किया. उसने अपना नाम नसीमा खातून बताया. सरद महिला को ले उसके बताये पता सेक्टर नौ, स्ट्रीट संख्या 17 पहुंचे. झोपड़ी के बाहर महिला को छोड़कर सरद बाइक मोड़ रहे थे. तभी पीछे से दो व्यक्ति व एक महिला (जहाना खातून) बाइक को पीछे से पकड़ कर रोक दिया. बाइक रोकने वाला एक व्यक्ति को नेताजी के नाम से संबोधित किया जा रहा था. नेताजी ने बीजीएच कर्मी से कहा : तुम देह व्यापार करते हो. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गयी. सभी मिलकर सरद को झोपड़ी में ले गये और डरा-धमकाकर अर्धनग्न कर दिया और मोबाइल से तसवीर खींची. इस दौरान नसीमा खातून सरद को पकड़े हुए थी. इसके बाद अभियुक्तों ने सरद का मोबाइल फोन छीन लिया और दुष्कर्म के झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी देकर दूसरे दिन एक लाख रुपये लाने को कहा. सभी अभियुक्त सरद को जबरन एक अल्टो कार में बैठाकर सेक्टर नौ सेंटर मार्केट ले गये. यहां नसीमा खातून व जहाना बेगम कार में बैठी रही. अन्य अभियुक्त सरद को लेकर एटीएम गये. सरद के एटीएम से नौ हजार रुपया निकलवाया. बाइक 35 हजार रुपया में बेचने का सेल लेटर बना कर हस्ताक्षर करा लिया. सरद की जेब में मौजूद एटीएम कार्ड, बाइक की चाबी व गेट पास छीन कर रात ग्यारह बजे के आस-पास उसे बीजीएच मोड़ पर छोड़ दिया.
वहां से सरद हरला थाना आये और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने छापेमारी कर जहाना बेगम को गिरफ्तार कर लिया. जहाना की निशानदेही पर पुलिस ने सरद की बाइक बरामद की है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापामारी कर रही है. पुलिस के अनुसार, एनके शर्मा उर्फ नेताजी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. पुलिस ने सरद कुमार की बाइक (जेएच10एजी-0305) भी महिला की निशानदेही पर बरामद कर लिया है. सरद के आवेदन पर सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या-07 निवासी एनके शर्मा उर्फ नेताजी, जहाना बेगम, नसीमा खातून व एक अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.