17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला और उसके सहयोगियों ने किया बीजीएच कर्मी का भयादोहन, अर्द्धनग्न कर महिला ने फोटो खिंचवाया

बोकारो: बोकारो जेनरल अस्पताल से बुधवार की रात ड्यूटी कर घर लौट रहे एक बीएसएल कर्मी से दो महिलाओं और उसके दो पुरुष सहयोगियों ने भयादोहन कर पैसे की वसूली की. एक महिला ने बीएसएलकर्मी के साथ तसवीर खींचवा दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर बाइक व मोबाइल भी छीन लिया. मामले में […]

बोकारो: बोकारो जेनरल अस्पताल से बुधवार की रात ड्यूटी कर घर लौट रहे एक बीएसएल कर्मी से दो महिलाओं और उसके दो पुरुष सहयोगियों ने भयादोहन कर पैसे की वसूली की. एक महिला ने बीएसएलकर्मी के साथ तसवीर खींचवा दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर बाइक व मोबाइल भी छीन लिया. मामले में पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसे गुरुवार को चास जेल भेज दिया गया है.
क्या है घटना : घटना सेक्टर चार डी आवास संख्या 2411 निवासी बीजीएच के पैथोलोजी विभाग में कार्यरत बीएसएल कर्मी सरद कुमार के साथ बुधवार की रात हुई है. सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 17, आवास संख्या 1500 के सामने झोपड़ी निवासी महिला जहाना बेगम (35 वर्ष) शरद से बाइक पर लिफ्ट ली.

बच्चे की तबीयत खराब होने का बहाना बना घर छोड़ने का अनुरोध किया. उसने अपना नाम नसीमा खातून बताया. सरद महिला को ले उसके बताये पता सेक्टर नौ, स्ट्रीट संख्या 17 पहुंचे. झोपड़ी के बाहर महिला को छोड़कर सरद बाइक मोड़ रहे थे. तभी पीछे से दो व्यक्ति व एक महिला (जहाना खातून) बाइक को पीछे से पकड़ कर रोक दिया. बाइक रोकने वाला एक व्यक्ति को नेताजी के नाम से संबोधित किया जा रहा था. नेताजी ने बीजीएच कर्मी से कहा : तुम देह व्यापार करते हो. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गयी. सभी मिलकर सरद को झोपड़ी में ले गये और डरा-धमकाकर अर्धनग्न कर दिया और मोबाइल से तसवीर खींची. इस दौरान नसीमा खातून सरद को पकड़े हुए थी. इसके बाद अभियुक्तों ने सरद का मोबाइल फोन छीन लिया और दुष्कर्म के झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी देकर दूसरे दिन एक लाख रुपये लाने को कहा. सभी अभियुक्त सरद को जबरन एक अल्टो कार में बैठाकर सेक्टर नौ सेंटर मार्केट ले गये. यहां नसीमा खातून व जहाना बेगम कार में बैठी रही. अन्य अभियुक्त सरद को लेकर एटीएम गये. सरद के एटीएम से नौ हजार रुपया निकलवाया. बाइक 35 हजार रुपया में बेचने का सेल लेटर बना कर हस्ताक्षर करा लिया. सरद की जेब में मौजूद एटीएम कार्ड, बाइक की चाबी व गेट पास छीन कर रात ग्यारह बजे के आस-पास उसे बीजीएच मोड़ पर छोड़ दिया.

वहां से सरद हरला थाना आये और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने छापेमारी कर जहाना बेगम को गिरफ्तार कर लिया. जहाना की निशानदेही पर पुलिस ने सरद की बाइक बरामद की है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापामारी कर रही है. पुलिस के अनुसार, एनके शर्मा उर्फ नेताजी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. पुलिस ने सरद कुमार की बाइक (जेएच10एजी-0305) भी महिला की निशानदेही पर बरामद कर लिया है. सरद के आवेदन पर सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या-07 निवासी एनके शर्मा उर्फ नेताजी, जहाना बेगम, नसीमा खातून व एक अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें