एसोसिएशन के ‘सामूहिक कन्यादान योजना’ के तहत कुल 24 जोड़े गरीब युवक-युवतियों की शादी करायेगा. इसमें 22 हिंदू और दाे मुसलिम जोड़े हैं. हिंदू रीति-रिवाज से विवाह पंडित जी करायेंगे और निकाह के लिए मौलवी साहब उपस्थित रहेंगे. एसोसिएशन की ओर से पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य उत्साहित हैं. एसोसिएशन की ओर से ठंड के मौसम में कंबल वितरण, गरमी के मौसम में प्याउ की व्यवस्था, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाता है. एसोसिएशन की ओर से हर साल गरीब लोगों की शादी के लिए 100 से अधिक पंडाल नि:शुल्क बनाये जाते हैं.
Advertisement
राजा की आयेगी बरात… मेहंदी लगा के रखना…
बोकारो: बोकारो क्लब-सेक्टर पांच में दुल्हनें राजा की आयेगी बरात… के साथ अपने सपनों के राजकुमार का इंतजार करेंगी. सेक्टर-पांच स्थित आशालता से दूल्हे मेहंदी लगा के रखना… के साथ सपनों की राजकुमारी के लिए बोकारो क्लब जायेंगे. मौका होगा बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के ‘सामूहिक कन्यादान योजना’ का. आयोजन बोकारो क्लब में 15 अप्रैैल […]
बोकारो: बोकारो क्लब-सेक्टर पांच में दुल्हनें राजा की आयेगी बरात… के साथ अपने सपनों के राजकुमार का इंतजार करेंगी. सेक्टर-पांच स्थित आशालता से दूल्हे मेहंदी लगा के रखना… के साथ सपनों की राजकुमारी के लिए बोकारो क्लब जायेंगे. मौका होगा बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के ‘सामूहिक कन्यादान योजना’ का. आयोजन बोकारो क्लब में 15 अप्रैैल को होगा. वधू पक्ष सेक्टर-पांच स्थित आशालता में ठहरेंगे और वर पक्ष के लिए बोकारो क्लब में व्यवस्था की गयी है.
ऐसे आया विचार : एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बुधवार को बताया कि सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. एक दिन विचार आया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कुछ अलग किया जाये तो ‘सामूहिक कन्यादान योजना’ का विचार आया. एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि गरीब युवक -युवतियों की शादी करायी जाये. फरवरी से इस दिशा में काम शुरू हुआ. पांच अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि रखी गयी थी.
बनाये गये हैं 200 तोरण द्वार, दर्जनों फ्लैक्स
‘सामूहिक कन्यादान योजना’ को लेकर बोकारो जिले में कुल 200 तोरण द्वार 15 दिनों से बनाये गये हैं. इसके अलावा जगह-जगह दर्जनों फ्लैक्स व होर्डिंग्स भी लगाये गये हैं. पूरे जिले में एसोसिएशन के 650 सदस्य हैं. एसोसिएशन के सदस्य समारोह को सफल बनाने में जुटे हैं. समारोह में डीसी बोकारो राय महिमापत रे मुख्य अतिथि व एसपी बोकारो वाइएस रमेश बतौर विशिष्ट अतिथि होंगे. शादी समारोह बोकारो क्लब में शाम चार बजे से शुरू होगा. शादी समारोह की सभी व्यवस्था एसोसिएशन की ओर से की जायेगी.
नव विवाहित जोड़े को दिये जायेंगे कई उपहार
दूल्हे शेरवानी में दिखेंगे तो दुल्हन नये लुक में. एसोसिएशन की ओर से दुल्हा-दूल्हन को ड्रेस सहित पलंग सेट (गद्दा-तकिया सहित), गैस, बरतन सेट, कलाई घड़ी, श्रृंगार सेट, बक्शा, आयरन, नगद 2100 रुपया आदि दिया जायेगा. दूल्हे के लिए सजी हुई गाड़ी, बरात के लिए पटाखा, घोड़ा नाच और लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी एसोसिएशन की ओर से की जायेगी.
ये जुटे हैं तैयारी में
अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव रंजीत कुमार, सलाहकार जितेंद्र पाल सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष सुशील सिंह, योगेंद्र प्रसाद, जोन-एक के अध्यक्ष मनोज सिंह, अश्विनी कुमार, यशवीर सिंह सलूजा, मुकेश सिंह, कामता प्रसाद, लखेश्वर महतो, मदन प्रसाद, अनूप सिन्हा, सपना ओझा, ब्रजेश कुमार सिंह, धीरेन महतो, नेमंचद गोप आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement