24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यीशु ने सच्चाई की राह पर चलने का संदेश दिया : डीएन प्रसाद

बोकारो. चौदह अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाया जायेगा. मसीही समाज के लोग प्रभु यीशु के बलिदान को याद करेंगे. बोकारो-चास के चर्च में दोपहर 12 से 3 बजे तक प्रार्थना सभा होगी. इस दौरान क्रूस के ऊपर से बोले गये प्रभु यीशु के सात वचन पर प्रवचन होगा. यह जानकारी दी पेंटीकॉस्टल असेंबली चर्च, सेक्टर-12 […]

बोकारो. चौदह अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाया जायेगा. मसीही समाज के लोग प्रभु यीशु के बलिदान को याद करेंगे. बोकारो-चास के चर्च में दोपहर 12 से 3 बजे तक प्रार्थना सभा होगी. इस दौरान क्रूस के ऊपर से बोले गये प्रभु यीशु के सात वचन पर प्रवचन होगा. यह जानकारी दी पेंटीकॉस्टल असेंबली चर्च, सेक्टर-12 के पादर डॉ डीएन प्रसाद ने दी.

बताया : गुड फ्राइडे के दिन मसीही समाज के लोग उपवास पर रहेंगे. प्रार्थना व सात वचन पर प्रवचन सुनने के लिए मसीही समाज के लोग अपने-अपने चर्च में जुटेंगे. प्रभु यीशु ने तमाम कठिनाइयों और चुनौतियों के बावजूद लोगों को सच्चाई व शांति की राह पर चलने का संदेश दिया. प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाये जाने की उस दुखद घटना की याद में गुड फ्राइडे मनाया जाता है.

मसीही श्रद्धालु गुड फ्राइडे के दिन शोक मनाने के बजाय प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हैं. गुड फ्राइडे ही के दिन मानव जाति के पापों का नाश करने के लिए प्रभु यीशु मसीह अपने जीवन का बलिदान दिया था. इस्टर रविवार के ठीक पहले पड़ने वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है.

डॉ डीएन प्रसाद ने बताया : क्रूस पर प्रभु यीशु के सात वचन कहा था. इसमें 1़ तब यीशु ने कहा : हे पिता, इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये जानते नहीं कि ये क्या कर रहे हैं? 2़ मैं तुम से सच कहता हूं कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा. 3़ हे नारी, देख, यह तेरा पुत्र है. तब उस चेले से कहा, यह तेरी माता है. 4़ हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया? 5़ मैं प्यासा हूं. 6़ पूरा हुआ. 7़ हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें