तीन माह बाद उसके पति, ससुर, सास, चाची सास व फुफु सास ने सोफा, अालमीरा आदि की मांग को ले गाली-गलौज शुरू कर दी. तीन अप्रैल की शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी. अचानक उसके पति ने गला दबा कर कहा कि वह रुपये और गाड़ी के बारे में क्यों नहीं बोल रही है.
इसके बाद ससुर ने बाल पकड़कर घर से बाहर कर दिया. किसी प्रकार सुबह चार बजे ससुराल का दरवाजा खुलने पर वह घर में घुसी. इसके बाद अपनी तीन माह की बेटी को लेकर दीदी के घर कुरमा चास चली गयी. दूसरे दिन बालीडीह अपने मायके पहुंची. रामनवमी के दिन बालीडीह उसके पति पहुंचे और पिता के साथ गाली-गलौज की. अंजना देवी ने दबाव देकर उसका दो बार गर्भपात कराने का आरोप भी लगाया है.