बोकारो: विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार के विज्ञान व तकनीकी विभाग की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाला किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाइ) के लिए अंतिम चरण की परीक्षा में इस वर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने झारखंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है.
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में चयनित बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में अध्ययन के लिए भारत सरकार के विज्ञान व तकनीकी विभाग की ओर से वार्षिक स्कॉलरशिप दी जाती है. फरवरी में आयोजित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना अंतिम चरण की परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता दर्ज करते हुए डीपीएस बोकारो के 11 विद्यार्थी सफल हुए हैं.
सफल छात्र-छात्राओं में अनमोल हर्ष, अंकित कुमार राज, आर्यन, देबनील चौधरी, हर्षवर्द्धन (सभी कक्षा-11), अनमोल राय, अनुज कुमार शिवाजी, दीपेश कुमार लाल, इशिका जायसवाल, प्रभाष कुमार व तान्या स्नेह (सभी कक्षा-12) के नाम शामिल हैं. विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने बच्चों व शिक्षकों को बधाई दी है.