24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी की तैयारी: शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बोकारो पुलिस तैयार

बोकारो: विगत वर्ष रामनवमी जुलूस के दौरान सिवनडीह में हुए उपद्रव से सबक लेते हुए पुलिस ने इस बार पूरी तैयारी कर रखी है. उक्त घटना की पुनरावृत्ति दोबारा नहीं हो. इसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस महकमा इस वर्ष पूरी तरह से सतर्क है. रामनवमी जुलूस के रास्ते में (नया मोड़ से बालीडीह रेलवे […]

बोकारो: विगत वर्ष रामनवमी जुलूस के दौरान सिवनडीह में हुए उपद्रव से सबक लेते हुए पुलिस ने इस बार पूरी तैयारी कर रखी है. उक्त घटना की पुनरावृत्ति दोबारा नहीं हो. इसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस महकमा इस वर्ष पूरी तरह से सतर्क है. रामनवमी जुलूस के रास्ते में (नया मोड़ से बालीडीह रेलवे फाटक तक) असामाजिक तत्व कोई व्यवधान उत्पन्न ना करें. इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है. पुलिस ने अपनी इसी तैयारी को लेकर सोमवार को सिवनडीह में आम लोगों के समक्ष मॉक ड्रिल किया. इसके माध्यम से पुलिस ने बताया कि वह उपद्रवियों से कैसे सख्ती से निपटेगी.
सिवनडीह में पुलिस ने दिखाया उपद्रवियों पर कैसे होगी कार्रवाई : सोमवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सिवनडीह में जिला पुलिस अधिकारियों के दर्जनों वाहन सायरन के साथ पहुंचते है. अधिकारियों के साथ दंगा नियंत्रण, आंसू गैस छोड़ने वाला, वाटर कैनन , एंबुलेंस वाहन व काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल साथ में पहुंचते हैं.
अचानक सुबह-सुबह काफी संख्या में पुलिस बल व वाहनों की कतार देखकर स्थानीय लोग चौक गये. स्थानीय लोगों को लगा कि सिवनडीह में रात के समय कोई घटना हुई है. इसके बाद बस पर सवार दर्जनों जवान एक-एक कर बाहर निकले. इसमें लगभग दो दर्जन जवान सिविल ड्रेस में थे. सिविल ड्रेस में आये जवानों ने उपद्रवियों की तरह प्रशासन के विरोध में नारेबाजी आदि शुरू की. यह देखकर आम लोगों को समझ में आ गया कि पुलिस रामनवमी से पहले मॉक ड्रिल करने आयी है. पुलिस ने पहले उनको समझाने का प्रयास किया. उपद्रवी नहीं माने और पुलिस बल को टारगेट कर पत्थरबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस ने उनको घेरकर चेतावनी दी. चेतावनी के बाद लाठी चार्ज व अन्य कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया. आम लोगों के बीच पुलिस बल ने अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग आधा घंटा तक मॉक ड्रिल किया.
रांची से भी मंगाया गया है बल : पुलिस अधिकारी व दर्जनों सशस्त्र जवानों ने सोमवार की शाम सिवनडीह, मखदुमपुर, गौश नगर, रितुडीह, बारी को-ऑपरेटिव आदि मुहल्ला में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान जिला पुलिस की दर्जनों बड़ी व छोटी वाहन एक साथ चल रही थी. सोमवार शाम को पुलिस ने चास थाना क्षेत्र के भर्रा बस्ती, अंसारी मुहल्ला, सुल्तान नगर, गौस नगर, रांची मुहल्ला, महावीर चौक, धर्मशाला चौक, बाइ पास रोड व मेन रोड में भी फ्लैग मार्च किया. शाम के समय पुलिस ने चास के महावीर चौक पर अपनी तैयारियों को लेकर आम लोगों के सामने मॉक ड्रिल किया. इस संबंध में सिटी डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि चास के मुख्य पथ अन्य स्थानों पर लगभग 40 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. उक्त कैमरा के माध्यम से उपद्रवियों पर नजर रखी जायेगी. आठ ड्रोन कैमरा से भी जुलूस के दौरान भीड़ पर नजर रखी जायेगी. रामनवमी के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिये रांची से भी फोर्स मंगाया गया है. इसके अलावा विभिन्न स्थान पर जिला पुलिस, जैप-4, रैपिड एक्शन फोर्स, एसआइएसएफ व सीआइएसएफ के अधिकारी व जवान को भी तैनात किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें