27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे बालक अंकित का नहीं मिला कोई सुराग

मुंबई आरपीएफ की सुरक्षा में है अंकित का दोस्त अजीत संगीत का हुनर प्रदर्शन करने अंकित घर से भागकर गया था मुंबई बोकारो : गत 30 मार्च से अपने आवास से लापता भोजपुर कॉलोनी निवासी राजेंद्र शर्मा का पुत्र अजीत उर्फ विक्की (14 वर्ष) मुंबई के लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन में आरपीएफ की सुरक्षा में […]

मुंबई आरपीएफ की सुरक्षा में है अंकित का दोस्त अजीत
संगीत का हुनर प्रदर्शन करने अंकित घर से भागकर गया था मुंबई
बोकारो : गत 30 मार्च से अपने आवास से लापता भोजपुर कॉलोनी निवासी राजेंद्र शर्मा का पुत्र अजीत उर्फ विक्की (14 वर्ष) मुंबई के लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन में आरपीएफ की सुरक्षा में है. अजीत के साथ भोजपुर कॉलोनी निवासी शैलेंद्र कुमार त्रिवेदी का पुत्र अंकित कुमार (14 वर्ष) भी गत 30 मार्च से गायब है, लेकिन अंकित के बारे में अजीत अलग-अलग बात बता रहा है. इस कारण अंकित के परिजन किसी अनहोनी की आशंका पर चिंतित हैं. अंकित के पिता शैलेंद्र कुमार त्रिवेदी ने इस बात की सूचना चास पुलिस को दे दी है. फिलहाल अजीत मुंबई आरपीएफ की सुरक्षा में है. अजीत का कहना है कि अंकित मुंबई के एक फिल्म प्रोडक्शन के संचालक अश्विनी राधे से मिलने की बात कह उसे मुंबई ले गया था, लेकिन धनबाद से दो स्टेशन के बाद अंकित उतर गया और वह मुंबई घूमने अकेले चला आया.
ट्रैफिक पुलिस ने बालक को मुंबई आरपीएफ के हवाले किया : शैलेंद्र कुमार त्रिवेदी ने बताया : अजीत लोकमान्य तिलक स्टेशन से बाहर निकल कर अपने भाई चंदन को फोन किया था. चंदन उस समय उनके घर में ही था. उन्होंने भी अजीत से बात की. अजीत से पूछा : उसके आस-पास कोई पुलिस वाला है? अजीत ने ट्रैफिक पुलिस को फोन देकर बात करायी. उन्होंने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को घटना की जानकारी दी और अजीत को अपने हिरासत में लेने का आग्रह किया. ट्रैफिक पुलिस ने अजीत को मुंबई आरपीएफ के हवाले कर दिया है.
संगीत के शौक के कारण मुंबई भागा अंकित : अंकित के पिता ने बताया : उनका पुत्र संगीत का शौकीन था. बोकारो संगीत कला अकादमी का छात्र भी रह चुका है. संगीत के शौक के कारण अंकित इंटरनेट के माध्यम से मुंबई के एक फिल्म प्रोडक्शन के संचालक अश्विनी राधे के संपर्क में आ गया था. इंटरनेट पर ही अश्विनी राधे से बात कर घर में बिना कुछ बताये अंकित व अजीत एक साथ घर छोड़ कर भागे थे. अजीत तो मिल गया, लेकिन अंकित का कुछ पता नहीं चल रहा है.
कल्याण विद्यालय का छात्र है अजीत : अजीत कुमार सेक्टर तीन स्थित कल्याण विद्यालय की कक्षा आठ का छात्र है, जबकि अंकित राम नगर कॉलोनी स्थित वी प्वाइंट पब्लिक स्कूल के कक्षा नौ का छात्र है. घटना की जानकारी पाकर चास थाना पुलिस मुंबई आरपीएफ से संपर्क स्थापित कर बच्चों के बरामदगी का प्रयास कर रही है. उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों बालक के गायब होने के बाद अजीत की माता रेणु देवी ने विगत 31 मार्च को चास थाना में गुमशदगी का मामला दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें