30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशांत हत्याकांड: सेक्टर छह में मारी थी गोली, 15 महीने के बाद भी न शूटर मिला, न हथियार

बोकारो: गोमिया थाना क्षेत्र के पंसारी टोला निवासी निशांत की हत्या 22 दिसंबर 2015 की रात दस बजे सेक्टर छह थाना क्षेत्र के आशालता विकलांग विकास केंद्र के पास कर दी गयी थी. निशांत की कार (जेएच09डब्ल्यूयू-0919) रूकवा कर बाइक सवार दो बदमाशों ने मामूली सी बात पर कनपट्टी में गोली मार दी थी. यह […]

बोकारो: गोमिया थाना क्षेत्र के पंसारी टोला निवासी निशांत की हत्या 22 दिसंबर 2015 की रात दस बजे सेक्टर छह थाना क्षेत्र के आशालता विकलांग विकास केंद्र के पास कर दी गयी थी. निशांत की कार (जेएच09डब्ल्यूयू-0919) रूकवा कर बाइक सवार दो बदमाशों ने मामूली सी बात पर कनपट्टी में गोली मार दी थी.

यह बात घटना के दौरान कार में मौजूद बैंक अधिकारी के सहकर्मी रूपेश कुमार ने पुलिस को बतायी थी. घटना के 22 दिन बाद पुलिस ने रांची के चर्च रोड, काली स्थान के निकट रहने वाले बरतन व्यवसायी विकास जायसवाल (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

प्रेम-प्रसंग में हुई थी हत्या
निशांत के परिजन व उसके बड़े भाई प्रशांत पंसारी ने पुलिस के अनुसंधान पर शुरू से ही अंगुली उठायी है. उन्होंने स्थानीय एसीजेएम की अदालत में प्रोटेस्ट पीटिशन फाइल कर दावा किया था कि हत्या बोकारो थर्मल की उस युवती ने की है, जिससे निशांत का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. निशांत की शादी की बात दूसरी जगह तय हो गयी थी. इसके कारण युवती व उसके पिता ने साजिश रच कर निशांत की हत्या करवा दी. निशांत के परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी थी. बाद में पुलिस ने निशांत की बोकारो थर्मल की उस युवती को गवाह बना दिया और उसके पूर्व प्रेमी विकास जायसवाल को जेल भेज दिया. पुलिस का कहना था कि निशांत का कई युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती का प्रेम प्रसंग रांची के चर्च रोड निवासी बरतन व्यवसायी शादीशुदा विकास जायसवाल से भी पहले से चल रहा था. विकास ने युवती को समझाने का प्रयास किया था. निशांत की हत्या करवा देने की धमकी भी दी थी.
निशांत हत्याकांड में पुलिस ने फाइल बंद नहीं की है. अनुसंधान जारी है. शूटरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. अपराधी पुलिस गिरफ्त से अधिक दिनों तक बच नहीं पायेंगे. कोर्ट के आदेश पर विकास जायसवाल से पूछताछ की गयी थी, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता रहा है. घटना का साजिशकर्ता वही है.
अजय कुमार, सिटी डीएसपी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें