17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल संकट का होगा स्थायी समाधान

गोमिया. गोमिया के पलीहारी गुरुडीह की मुखिया ललिता देवी के आवास पर रविवार देर शाम क्षेत्र में पेयजल संकट के समाधान को लेकर बैठक आयोजित हुई. मौके पर प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के आप्त सचिव डा. लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया एवं पलीहारी गुरुडीह पंचायत में जलसंकट को लेकर शिकायत मिलती रही […]

गोमिया. गोमिया के पलीहारी गुरुडीह की मुखिया ललिता देवी के आवास पर रविवार देर शाम क्षेत्र में पेयजल संकट के समाधान को लेकर बैठक आयोजित हुई. मौके पर प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के आप्त सचिव डा. लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया एवं पलीहारी गुरुडीह पंचायत में जलसंकट को लेकर शिकायत मिलती रही है. उन्होंने कहा कि गोमिया सहित आसपास की पंचायतों में जलसंकट के स्थायी समाधान की दिशा में विभाग सक्रिय है. जल्द ही विभाग में वरीय पदाधिकारी व अभियंता क्षेत्र का दौरा करेंगे.

व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश : मंत्री के आप्त सचिव ने कहा कि बोकारो नदी के अलावे कोनार नदी से भी उपभोक्ताओं को पाइपलाइन से जलापूर्ति होगी. इसके पूर्व पलीहारी की मुखिया ललिता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डा. लंबोदर महतो का स्वागत किया. हजारी पंचायत के पेयजल संकट पर भी चर्चा हुई. मोटर की तकनीकी खराबी के कारण विगत दस दिनों से जलापूर्ति ठप है. आप्त सचिव डॉ महतो ने मौके पर मौजूद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ को पांच दिनों में मोटर की मरम्मत कर पेयजल व्यस्था को सुचारु करने का निर्देश दिया.

इनकी थी उपस्थिति : मौके पर मुखिया ललिता देवी सहित भाजपा पिछड़ी जाति प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री दुलाल प्रसाद, उषा देवी, बीजुल देवी, रामनाथ यादव, जय नारायण नायक, सुनीता देवी, लक्ष्मण नायक, रूपा देवी, मंजु राज़, मनसा देवी, रवींद्र प्रसाद, विपिन नायक, पवन कुमार, हजारी मुखिया चंद्र दीप पासवान, स्वांग दक्षिण मुखिया धनंजय सिंह, केदारनाथ स्वर्णकार, बालगोबिंद प्रजापति, आशीष कुमार, सरजू स्वर्णकार, अर्जुन प्रजापति आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें