ऐसे में मरीज एएनएम से इलाज कराते है. इस दिशा में न जनप्रतिनिधि और न ही विभाग का ही ध्यान है. कहा : डॉक्टर के नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. सक्षम लोग तो निजी क्लिनिक या शहर जाकर इलाज करा लेते है. गरीब लोग स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे रहते है. यहां चिकित्सक के नहीं रहने के कारण ग्रामीण झोलाछाप डाक्टर से अपना इलाज कराने काे विवश हैं.
BREAKING NEWS
स्वास्थ्य सुविधा से वंचित बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी के लोग
बोकारो : बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी में मरीजों की सुविधा के लिए एक साल पहले शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया. इसके बाद भी यहां के लोग स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हैं. बिना चिकित्सक के ही यह स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है. स्थानीय लोगों ने दी धरना की चेतावनी : स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने से […]
बोकारो : बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी में मरीजों की सुविधा के लिए एक साल पहले शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया. इसके बाद भी यहां के लोग स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हैं. बिना चिकित्सक के ही यह स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने दी धरना की चेतावनी : स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने से नाराज स्थानीय मनोज ठाकुर, विनय सिंह, अर्जुन शर्मा, भोला साव, दुर्गा साव, दीप नारायण, बसंत राम, रंजीत सिंह, रामानंद ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है. बताया : शहरी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के आने-जाने का पता नहीं चल पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement