27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएमए हॉल सेक्टर पांच में आठ को जुटेंगे 150 चिकित्सक

बोकारो: आइएमए हॉल सेक्टर पांच में आठ अप्रैल को आइएमए चास के नये सत्र के पदाधिकारियों का का शपथ ग्रहण समारोह दो सत्रों में होगा. प्रथम सत्र तकनीकी सत्र होगा. इसमें आठ विशेषज्ञ चिकित्सक आठ विभिन्न प्रकार की बीमारियों पर व्याख्यान देंगे. द्वितीय सत्र में नये सत्र 2017-18 के चयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह […]

बोकारो: आइएमए हॉल सेक्टर पांच में आठ अप्रैल को आइएमए चास के नये सत्र के पदाधिकारियों का का शपथ ग्रहण समारोह दो सत्रों में होगा. प्रथम सत्र तकनीकी सत्र होगा. इसमें आठ विशेषज्ञ चिकित्सक आठ विभिन्न प्रकार की बीमारियों पर व्याख्यान देंगे. द्वितीय सत्र में नये सत्र 2017-18 के चयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

समारोह में जिले भर से आइएमए चास के लगभग 150 चिकित्सक जुटेंगे. उद्घाटन डीसी राय महिमापत रे करेंगे. यह जानकारी आइएमए चास के अध्यक्ष डॉ मनोज श्रीवास्तव, सचिव डॉ अवनिश श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष डॉ संगीत कुमार ने संयुक्त रूप से रविवार को आइएमए हॉल सेक्टर पांच में दी.

इन बीमारियों पर विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे चर्चा : पदाधिकारियों ने बताया कि प्रथम सत्र में डॉ एनके चौधरी पेट से जुड़ी सर्जरी, डॉ एलके ठाकुर शिशुओं में होने वाले निमोनिया वैक्सीन, डॉ वरुणा झा गर्भवती को आइसीयू में कब और किन परिस्थितियों में दाखिल होने, डॉ रणवीर सिंह मैनेजमेंट ऑफ पोली ट्रामा, डॉ निरंजन कुमार सीने में होने वाले दर्द, डॉ पंकज कुमार शिशुओं में होने वाली बीमारियों, डॉ मीता सिन्हा गर्भावस्था में होने वाली दिक्कतों व ब्रह्मानंद अस्पताल के कार्डियोलॉजी चिकित्सक डॉ परवेज हृदय रोग से जुड़ी समस्या व समाधान पर चर्चा करेंगे. समारोह में आइएमए की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक दिनों तक व बेहतर योगदान देने वाले चिकित्सकों को भी सम्मानित किया जायेगा. तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें