सेक्टर नौ की महिला ने दर्ज कराया मामला
Advertisement
नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े पांच लाख की ठगी
सेक्टर नौ की महिला ने दर्ज कराया मामला बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 11, आवास संख्या आठ निवासी जितनी देवी के पुत्र को सेल में नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति ने साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी कर ली. इसकी प्राथमिकी शनिवार को जितनी देवी ने स्थानीय […]
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 11, आवास संख्या आठ निवासी जितनी देवी के पुत्र को सेल में नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति ने साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी कर ली. इसकी प्राथमिकी शनिवार को जितनी देवी ने स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. मामले में सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, प्लॉट संख्या 720 निवासी बीएसएल (एसएमएस विभाग) कर्मी सुरेश कुमार चौधरी को अभियुक्त बनाया गया है. जितनी के अनुसार, उनके पति प्रह्लाद महतो से अभियुक्त की अच्छी जान-पहचान थी. अभियुक्त घर पर अक्सर आता-जाता था. जितनी का पुत्र सुभाष प्रसाद महतो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
अभियुक्त ने जितनी को बताया : सेल में वरीय अधिकारियों के साथ उसकी अच्छी जान-पहचान है. वह उसके पुत्र को सेल में नौकरी लगवा सकता है. इसके एवज में उसने आठ लाख रुपये की मांग की. महिला ने 14 मई 2015 से 21 सितंबर 2015 तक कुल पांच किस्तो में साढ़े पांच लाख रुपये दिया. बकाया राशि का भुगतान नौकरी मिलने के बाद करना था. काफी दिनों के बाद उसके पुत्र को नौकरी नहीं मिली. महिला ने दबाव बनाया तो अभियुक्त ने साढ़े पांच लाख रुपये का चेक एकरारनामा कर दिया. उक्त चेक बाउंस कर गया. इसके बाद अभियुक्त ने रुपया मांगने पर गाली-गलौज व झूठा केस में फंसा देने की धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement