बोकारो : महंगाई के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को डीसी ऑफिस के समक्ष धरना दिया गया. जिलाध्यक्ष रंधीर सिंह ने कहा कि खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही है. पेट्रोल व डीजल की कीमत में भी आग लगी है. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. श्री सिंह ने कहा कि सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में देने की साजिश हो रही है.
इसलिए जानबूझ कर संस्थानों को घाटा में दिखाया जा रहा है. बीएसएल से सेवामुक्त कर्मियों को नाम मात्र की पेंशन दी जाती है. सरकार का नारा है ‘सबका साथ-सबका विकास’, लेकिन कुछ लोगों को साथ लेकर कुछ लोगों का विकास हो रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद बार-बार बैंक की ओर से नियमों में बदलाव किये जा रहे हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. सेविंग अकाउंट व वरीय नागरिकों के एमआइएस के ब्याज दर में कमी कर दी गयी. धरना के बाद पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. मौके पर एम तिवारी, जे तिवारी, एसएन झा, एके मिश्रा, प्रभात सिंह, अजय सिंह, आरए ओझा आदि मौजूद थे.