विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य, उद्योग, परिवहन व संचार, चीर स्थायी वातवरण के लिए नवीनीकृत संसाधनों में नवचार, खाद्य उत्पादन और खाद्य सुरक्षा में नवचार, दैनिक जीवन में गणितीय समाधान, नगर निगम सहित अन्य विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
Advertisement
आयोजन: विद्यार्थियों ने बताये विज्ञान के चमत्कार
चास: शिक्षा विभाग की ओर से रामरुद्र प्लस टू उवि चास के सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय 44 वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें 33 विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया. विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य, उद्योग, परिवहन व संचार, चीर स्थायी वातवरण के लिए नवीनीकृत संसाधनों […]
चास: शिक्षा विभाग की ओर से रामरुद्र प्लस टू उवि चास के सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय 44 वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें 33 विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया.
उन्होंने कहा : विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बोकारो के नन्हें वैज्ञानिक लगातार राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में सफलता अर्जित कर रहे हैं. अभी जिले के दो नन्हें वैज्ञानिकों को राज्य सरकार की ओर से जापान भेजने की तैयारी की जा रही है. विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. सिर्फ सही मार्ग दर्शन की जरूरत है. इसके बाद सफलता अर्जित करने में विद्यार्थी कभी पीछे नहीं हटेंगे. निर्णायक मंडली में शामिल चास कॉलेज चास के डॉ ओपी सिन्हा व आरपी सिंह व रामरूद्र प्लस टू उवि के हरे कृष्ण भागभट्ट आर्य ने सभी मॉडलों का निरीक्षण कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों की घोषणा की. मौके पर प्राचार्य एसएन चौबे, वीरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement