23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बियाडा में लगेंगे दो नये प्रोजेक्ट

बालीडीह : बालीडीह स्थित बियाडा भवन में बुधवार को डीसी सह एमडी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक हुई. बाबा इंटरप्राजेज व चार्जटेक एनर्जी (लुमिनस) द्वारा भूमि के लिए किये गये आवेदन को मंजूरी दी गयी. दोनों कंपनियों द्वारा क्रमश: 93़ 15 लाख और साढ़े तीन करोड़ रुपये निवेश […]

बालीडीह : बालीडीह स्थित बियाडा भवन में बुधवार को डीसी सह एमडी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक हुई. बाबा इंटरप्राजेज व चार्जटेक एनर्जी (लुमिनस) द्वारा भूमि के लिए किये गये आवेदन को मंजूरी दी गयी. दोनों कंपनियों द्वारा क्रमश: 93़ 15 लाख और साढ़े तीन करोड़ रुपये निवेश किया जायेगा. दोनों कंपनियों को बियाडा के फेज फोर में एक-एक एकड़ जमीन आवंटन करने की मंजूरी दी गयी है. बैठक में बियाडा सचिव मनोज जायसवाल, बियाडा एडीओ रंजीत सिंह, एसएसएमइ व प्रदूषण विभाग सहित आवेदक कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे .
औद्योगिक क्षेत्र में पांच नये बिंदुओं को बैठक में स्वीकृति दी गयी. इसमें एक आइटीआइ प्रशिक्षण भी शामिल है. बियाडा के फेज टू में स्थित जेपीएसएम आइटीआइ में पेंट, जॉब वर्क, मशीन, फेब्रिकेशन, इंडस्टेरियल ट्रेनिंग आदि के साथ मंजूरी मिली. वहीं मेसर्स बोकारो गैस कॉर्पोरेशन को लिक्विड ऑक्सीजन के साथ अन्य नेचुरल गैस, मेसर्स इलेक्ट्रोन इक्यूपमेंटस को प्लास्टिक खिलौना व बॉकेट, मेसर्स डीकेय इंडस्ट्रीज को पीवीसी पाइप 160 व 200 एमएम डाया के साथ निर्माण को स्वीकृति दी गयी. मेसर्स विद्या इंटरप्राईजेज को नॉन आइएसआइ मार्का का जीएलसी लैंप सहित बीएसएल से संबंधित आइटम को स्वीकृति दी गयी. बीएसएल से संबंधित स्वीकृति प्राप्त विद्या इंटरप्राइजेज की फाइल अब सब पीएलसी में पहुंचेगी. सब पीएलसी से स्वीकृति के बाद पीएलसी (प्लांट लेबल कमेटी) की स्वीकृति के बाद ही इसका उत्पादन संभव है.
धनबाद कार्यालय में सप्ताह में दो दिन बैठेंगे बियाडा के अफसर
एमडी ने धनबाद स्थित बियाडा कार्यालय में सचिव व एडीओ को सप्ताह में एक-एक दिन बैठने का निर्देश दिया है. अब तक उक्त कार्यालय में एक बियाडा कर्मी ही कार्य करता है.
एमडी ने मांगी रिपोर्ट : एमडी ने पिछले चार वर्षोंमें बियाडा द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए आवंटित की गयी भूमि आदि की अद्यतन स्थिति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. कहा कि अगर भूमि आवंटन के बाद उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है या आवंटन के बाद किसी ने पैसा आदि जमा नहीं किया है तो उसकी रिपोर्ट तैयार करें. उसे रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें