बोकारो. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन को प्लांट को मुनाफा में लाने के लिए कार्ययोजना बनाना चाहिए. वर्षों से फुटपाथ पर दुकान चलाने वालों को व्यवस्थित करें. सिटी सेंटर व सेक्टर मार्केट के लीजधारी प्लाॅट होल्डर्स के लीज नवीनीकरण को सरल बनाना चाहिए. सेक्टर चार सिटी सेंटर में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन संकट की इस घड़ी में गरीबों की झोंपड़ी नहीं उजाड़े. बोकारो नगर में भारी बेरोजगारी है.
झोपड़ियों को उजाड़ने से बोकारो शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, त्रिलोकी सिंह, जिसंजय त्यागी, व रामजन्म कुशवाहा, विकास कुमार, माथुर मंडल, रंजीत बरनवाल, निक्कू सिंह, श्याम बिहारी सिंह, नागेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे.
विधायक से मिला निवेशकों का प्रतिनिधिमंडल : अलकेमिस्ट इंवेस्टर बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री एसएनपी गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण से सेक्टर-1 स्थित उनके आवास में मिला. समस्याएं बतायी और अलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड ग्रुप के अध्यक्ष राज्य सभा सदस्य (टीएमसी) केडी सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. श्री गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने बोकारो की गरीब जनता को झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगा है. 20 मार्च को मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग करेंगे.