12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्र के बाहर लिखी जा रही थीं इंटर की कॉपियां

बालीडीह : औद्योगिक क्षेत्र उच्च विद्यालय, बालीडीह से इंटर परीक्षा की कॉपियां घर ले जाकर लिखने का मामला प्रकाश में आया है. मामला मंगलवार का है. स्थानीय छात्रों ने बालीडीह स्थित दुबे पेट्रोल पंप के समीप प्रद्युम्न पांडेय नामक युवक के पास से शर्ट में छिपा कर रखी इंटर की दो कॉपियां निकालीं. इसके बाद […]

बालीडीह : औद्योगिक क्षेत्र उच्च विद्यालय, बालीडीह से इंटर परीक्षा की कॉपियां घर ले जाकर लिखने का मामला प्रकाश में आया है. मामला मंगलवार का है. स्थानीय छात्रों ने बालीडीह स्थित दुबे पेट्रोल पंप के समीप प्रद्युम्न पांडेय नामक युवक के पास से शर्ट में छिपा कर रखी इंटर की दो कॉपियां निकालीं. इसके बाद युवक को पकड़ कर स्कूल ले गये. समाचार लिखे जाने तक आरोपी को बालीडीह थाना में ही रखा गया था.
ऐसे पकड़ में आया मामला : केंद्र से कॉपी व पेपर बाहर ले जाने की जानकारी के बाद स्थानीय छात्र व युवाओं ने घेराबंदी की. लिखी हुई कॉपी जमा करने आ रहे प्रद्युम्न पांडेय को पकड़ लिया. उसके पास से रसायन शास्त्र की दो कॉपियां (कॉपी संख्या 301807 व 301808) व पेपर मिले. स्कूल में जांच के बाद कमरा नंबर 13 से रोल नंबर 102038 व 102039 की कॉपियां गायब मिलीं. परीक्षार्थियों का नाम अमन कुमार, पिता अजय चौधरी और सुष्मिता कुमारी, पिता घनश्याम चौधरी है.
प्राचार्य पर मिलीभगत का आरोप : स्थानीय युवाओं की अगुवाई करनेवाले अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद, मदन साव, सहदेव राम, विजय प्रसाद की मिलीभगत से परीक्षा में यह गड़बड़ी की जा रही थी. कॉपियां रेलवे कॉलोनी के टाइप हनुमान मंदिर के निकट स्थित क्वार्टर संख्या 99 डीएस टाइप टू में लिखी जा रही थी. मामला उजागर करने में रजनीश कुमार, राजा, अशोक महतो, मिथिलेश पासवान, जन्मेंजय गोस्वामी आदि सहित दर्जनों युवक शामिल थे. अविनाश सिंह टोला बालीडीह तथा प्रद्युम्न पांडेय रेलवे गोल मार्केट का रहनेवाला बताया जाता है.
पहले अनभिज्ञता जतायी, फिर हुए निरुत्तर : औद्योगिक क्षेत्र उच्च विद्यालय, बालीडीह के प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद ने पहले इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि कॉपी बाहर गयी ही नहीं. यदि ऐसी घटना हुई है तो गंभीर मामला है. लेकिन जैसे ही उन्हें कॉॅपी दिखायी गयी तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. इसी तरह तैनात मजिस्ट्रेट भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता आरपी सिंह ने भी इस प्रकार की घटना से पहले अनभिज्ञता जाहिर की, बाद में कार्रवाई करने की बात कही.
मामले की जानकारी मिली है. इस मामले में स्कूल के प्राचार्य व स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी. तैनात मजिस्ट्रेट पर भी कार्रवाई होगी. इसके पूर्व भी इस परीक्षा केंद्र में औचक निरीक्षण किया गया था तो परीक्षार्थी को निष्कासित किया था.
सत्यजीत कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक.
मामले में मजिस्ट्रेट, केंद्राधीक्षक, वीक्षक सभी को हटा दिया गया है. बुधवार को नये केंद्राधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व वीक्षकों की उपस्थिति में परीक्षा होगी. मामले की जांच का जिम्मा क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पेटरवार व बेरमो को दिया गया है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
महीप कुमार सिंह, डीइओ, बोकारो
ऐसे पकड़ में आया मामला
केंद्र से कॉपी व पेपर बाहर ले जाने की जानकारी के बाद स्थानीय छात्र व युवाओं ने घेराबंदी की. लिखी हुई कॉपी जमा करने आ रहे प्रद्युम्न पांडेय को पकड़ लिया. उसके पास से रसायन शास्त्र की दो कॉपियां (कॉपी संख्या 301807 व 301808) व पेपर मिले. स्कूल में जांच के बाद कमरा नंबर 13 से रोल नंबर 102038 व 102039 की कॉपियां गायब मिलीं. परीक्षार्थियों का नाम अमन कुमार, पिता अजय चौधरी और सुष्मिता कुमारी, पिता घनश्याम चौधरी है.
पहले अनभिज्ञता जतायी, फिर हुए निरुत्तर : औद्योगिक क्षेत्र उच्च विद्यालय, बालीडीह के प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद ने पहले इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि कॉपी बाहर गयी ही नहीं. यदि ऐसी घटना हुई है तो गंभीर मामला है. लेकिन जैसे ही उन्हें कॉॅपी दिखायी गयी तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. इसी तरह तैनात मजिस्ट्रेट भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता आरपी सिंह ने भी इस प्रकार की घटना से पहले अनभिज्ञता जाहिर की, बाद में कार्रवाई करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें