Advertisement
सात शिक्षकों के भरोसे 539 नौनिहालों का भविष्य
चास: चास प्रखंड उमवि उर्दू चंदाहा में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. कमरों के अभाव में बच्चे बरामदे में बैठने को विवश हैं. छात्र-छात्राएं को बरामदा में एक साथ बैठना पड़ता है. 539 विद्यार्थिंयों के इस विद्यालय में दो सरकारी व पांच पारा शिक्षक हैं. विद्यालय में छह कमरा […]
चास: चास प्रखंड उमवि उर्दू चंदाहा में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. कमरों के अभाव में बच्चे बरामदे में बैठने को विवश हैं. छात्र-छात्राएं को बरामदा में एक साथ बैठना पड़ता है. 539 विद्यार्थिंयों के इस विद्यालय में दो सरकारी व पांच पारा शिक्षक हैं. विद्यालय में छह कमरा है. तीन कमरा अति जर्जर है. प्रभारी प्रधानाध्यापक मो खालिद रसीद जनवरी माह से चिकित्सा अवकाश में हैं.
किचन शेड व शौचालय नहीं : किचन शेड के अभाव में जर्जर भवन में एमडीएम पकाया जाता है. चहारदीवारी नहीं होने से विद्यालय में गंदगी फैल रही है तथा परिसर में भेड़-बकरी आ जाते हैं. इससे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ एडीएम में भी कठिनाई होती है. कभी-कभी बच्चों के भोजन भेड़-बकरी खा जाते हैं. बच्चे परेशान रहते हैं. एक चापाकल है जिसे विद्यार्थी के अलावे ग्रामीण लोग भी उपयोग करते हैं. स्वच्छ भरत अभियान के इस दौर में विद्यालय में शौचालय भी नहीं है. ग्रामीण ग्रामीण बदीरुद्दीन अंसारी उर्फ बद्री, महबूब अंसारी ने भी विद्यालय की कमी को पूरा कर समुचित पठन-पाठन के लिए उचित पहल की जरूरत बतायी.
यह विद्यालय चंदाहा व आसपास के गांवों का एक मात्र उमवि है. 500 से अधिक छात्र हैं, जिनमें 60 प्रतिशत छात्राएं हैं. शिक्षक और कमरा के अभाव में बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. सरकार को विद्यालय में सभी तरह की व्यवस्था करनी चाहिए.
अबुल हसन अंसारी, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति, चंदाहा.
विद्यालय में शिक्षकों की कमी से विभाग को अवगत कराया जायेगा. विभागीय आदेश के बाद ही इस दिशा में कुछ हो सकता है. विशेष परिस्थिति में अधिकारी का आदेश लेकर प्रतिनियोजन संभव है.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, चास.
सरकार को यहां पर अविलंब शिक्षकों की बहाली करनी चाहिए तथा संसाधनों की कमी पूरी करनी चाहिए. कमरा के अभाव में बच्चों को कठिनाई होती है. जनप्रतिनिधि और अभिभावक मिल बैठ कर समस्याओं के समाधान की पहल करें.
मनोज कुमार तिवारी, मुखिया, चंदाहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement