चास के नंदुआ स्थान की घटना
Advertisement
मनरेगा जेइ के घर से लाखों की संपत्ति चोरी
चास के नंदुआ स्थान की घटना 31 हजार नकद व जेवर बटोर कर ले गये चोर चास : चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में शनिवार की देर रात चोरों ने कनीय अभियंता के आवास से 30 हजार नकद व करीब तीन लाख का आभूषण चुरा लिया. इस दौरान आवासधारी सो रहे थे. आवास में […]
31 हजार नकद व जेवर बटोर कर ले गये चोर
चास : चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में शनिवार की देर रात चोरों ने कनीय अभियंता के आवास से 30 हजार नकद व करीब तीन लाख का आभूषण चुरा लिया. इस दौरान आवासधारी सो रहे थे. आवास में चोरी का पता सुबह में चला. अलमारी खुला देखते ही गृहस्वामी को शक हुआ. इसके बाद गृह स्वामी अलमारी को देखा तो समझ में आ गया कि घर में चोरी की घटना हुई है. आवास चंदनकियारी प्रखंड में कार्यरत मनरेगा के कनीय अभियंता अनुरंजन की है. अभियंता के पिता शिव शंकर शर्मा की ओर से चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा घटना क्रम : कनीय अभियंता अनुरंजन के परिवार के सभी सदस्य आवास में सो रहे थे. चोर घर के उपरी तल्ला में वाटर पाइप लाइन के सहारे घर में घुसने में सफल रहे हैं. शिव शंकर शर्मा की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा : चोरो ने 30 हजार नकद सहित सोने का चेन तीन पीस, बाली दो जोड़ा, टॉप दो जोड़ा, अंगूठी एक पीस, चांदी का पायल चार पीस, टाइटन की एक घड़ी चोरी हुई है.
आवासधारी सोते
चास थाना प्रभारी कमल किशोर ने बताया : चोरी की घटना का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा. चोरी की घटना को लेकर पुलिस की नजर लगी हुई है. कुछ लोगों के गतिविधियों की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement