चंदनकियारी : बेटी को पढ़ाइये, उन्हें आगे बढ़ाइये, वे किसी से कम नहीं हैं. बेटे के कंधे से कंधा मिला कर चलने की योग्यता रखती है बेटियां. बस उन्हें प्रेरणा की जरूरत है. सरकार बेटियों को को प्रोत्साहित करने के लिए कृत संकल्पित है. आप एक कदम आगे बढ़ें, सरकार हर कदम पर आपके साथ है. उक्त बातें मंत्री लुइस मरांडी ने चंदनकियारी के बाटबोआ में रविवार को स्व पार्वती चरण महतो की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित स्मृति सह विकास मेला को संबोधित कर रहीं थीं.
बोकारो जिला प्रशासन की ओर से झारखंड सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे. बिजली विभाग की ओर से लगाये गये नये उपभोक्ता कनेक्शन कैंप में लगभग 100 लाेगों ने आवेदन दिया. आंगनवाड़ी केंद्र का स्टॉल लगाया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग, महिला स्वयं सहायता समूह, कृषि विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से स्टॉल लगाया गया. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआमौके पर मंत्री अमर बाउरी,
नागेंद्र महतो, पार्वती चरण महतो स्मृति मेला के संस्थापक समरेश सिंह, जीप सदस्य पार्वती चरण महतो के पुत्रवधु सास्वती देवी ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता स्व महतो के पुत्र अद्रकुडी मुखिया विभास महतो व संचालन संचालन सुभाष ने किया. कार्यक्रम में जिप ध्यक्ष सुषमा देवी, प्रखंड के सभी मुखिया व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.