25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर को जोड़ा जाये बीमा लाभ से : जीआर सोनी

बोकारो: बैंकिंग का मतलब सिर्फ बैंक में खाता खुलवाना ही नहीं है. बैंकिंग का मकसद लोगों को सुरक्षा प्रदान करना भी होता है. इसलिए जरूरी है कि हर किसी को बीमा का लाभ दिया जाये. केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति योजना चलायी जा रही है. इसका लाभ हर किसी […]

बोकारो: बैंकिंग का मतलब सिर्फ बैंक में खाता खुलवाना ही नहीं है. बैंकिंग का मकसद लोगों को सुरक्षा प्रदान करना भी होता है. इसलिए जरूरी है कि हर किसी को बीमा का लाभ दिया जाये. केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति योजना चलायी जा रही है. इसका लाभ हर किसी को मिलना चाहिए. हर घर को योजना से जोड़ने की जरूरत है. यह बात पंजाब नेशनल बैंक बोकारो के सर्किल हेड जीआर सोनी ने कही. शुक्रवार को सेक्टर 04 स्थित पीएनबी सर्किल ऑफिस में व्यावसायिक प्रतिनिधि की बैठक हुई. 14 जिला के 70 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
हर खाता को आधार से जोड़ा जाये : श्री सोनी ने कहा : व्यावसायिक प्रतिनिधियों ने बेहतर काम किया है. जनधन खाता की दिशा में प्रतिनिधियों का योगदान सराहनीय है. 1.50 लाख से अधिक जनधन खाता खोला गया है.

सभी खाता को आधार नंबर से जोड़ेने की आवश्यकता है. सर्किल ऑफिस भी इस दिशा में प्रतिनिधियों की मदद करेगा. चीफ मैनेजर वैरागी कन्हर ने कहा : खाता खोलने के दौरान ही ग्राहकों को बीमा योजना से जोड़ दिया जाये. को-ऑर्डिनेटर कृष्ण पाठक ने बैठक के उद्देश्य के बारे में बताया. कहा : अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग पहुंचाने में व्यावसायिक प्रतिनिधि का बहुत योगदान है. सर्किल कार्यालय के अविनाश कुमार, गौतम दास के अलावा गढ़वा, पलामू, गोड्डा, गिरिडीह, साहिबगंज, देवघर, जामताड़ा समेत 14 जिला के प्रतिनिधि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें