चास. स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से गुरुवार को सोनाली को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने डेंटल कॉलेज गढ़वा के प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही राज्य सरकार से न्यायिक जांच कराने का मांग की गयी. कैंडल मार्च महाविद्यालय परिसर से निकलकर बजरंग बलि मंदिर तक गया. इसके बाद महाविद्यालय परिसर पहुंचकर स्वामी सहजानंद के प्रतिमा के पास कैंडल जलाकर सोनाली को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर दशरथ महतो, सोनू राय, विष्णु झा, गुलशन कुमार, संधु कुमार महतो, रमेश कुमार, राकेश पांडेय, राजू महतो, रीतु राय सहित अन्य लोग मौजूद थे.
इधर, सेक्टर-4 गांधी चौक से सोनाली को न्याय दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय युवाओं रैली निकाली. सेक्टर-4 सिटी सेंटर भ्रमण कर गांधी चौक पर समाप्त किया. उधर, चास में आम आदमी पार्टी की ओर से भी कैंडल मार्च निकाला गया.