बोकारो : जिले के एसपी वाइएस रमेश की माता गंगंम्मा का स्वर्गवास गत 11 फरवरी को कर्नाटक के बेलारी स्थित उनके पैतृक गांव में हो गया. पैतृक गांव में धार्मिक रिती-रिवाज से अंतिम संस्कार हुआ. माता की अंतिम विदाई में शामिल होने एसपी अपने पैतृक गांव गये थे. सोमवार को एसपी की माता का श्राद्ध कर्म का अंतिम दिन था.
मौके पर सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब में ब्राह्मण भोज व श्रद्धांजलि सभा की गयी. इसमें जिले के सभी वरीय अधिकारी, सांसद, विधायक व दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित हुए. श्रद्धांजलि सभा में आने वाले लोगों ने एसपी की माता की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर बोकारो इस्पात संयंत्र के सीइओ अनुतोष मैत्रा, गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय, झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो, सीआरपीएफ कमांडेंट, सीआइएसएफ, जिला प्रशासन व पुलिस के सभी वरीय अधिकारी व अन्य लोग शामिल थे.