बोकारो : दुंदीबाग बाजार की झोंपड़ी निवासी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका का बयान सोमवार को न्यायालय में कलमबद्ध किया गया. मामला यौन शोषण व पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज है. पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त सेक्टर 12 एफ, झोपड़ी निवासी युवक बिट्टू कुमार को सोमवार को जेल भेज दिया. प्राथमिकी बालिका की माता ने दर्ज करायी है. बालिका की माता ने आरोप लगाया है कि उनकी नाबालिग पुत्री को बिट्टू कुमार घर से जबरन अपने साथ ले जाकर शादी का झांसा देकर गत एक वर्ष से यौन शोषण कर रहा है. पुलिस के अनुसार, न्यायालय में दिये अपने बयान में बालिका ने अपनी माता द्वारा दर्ज कराये गये मामले को झूठा बताया है.
बालिका ने बताया : उसकी माता की एक दोस्त का बिट्टू से झगड़ा है. बालिका की माता अपने दोस्त के उकसाने पर थाना में झूठा मामला दर्ज कराया है. बिट्टू ने कभी भी उसके साथ यौन शोषण नहीं किया है. न्यायालय में बालिका का बयान दर्ज होने के बाद उसे अपनी माता के साथ घर भेज दिया गया.