सोनोलाजिस्ट डॉ मीनू व डेंटल डॉ संजय दे रहे हैं सेवा
Advertisement
सोनोग्राफी व डेंटल ओपीडी सेवा शुरू सदर अस्पताल
सोनोलाजिस्ट डॉ मीनू व डेंटल डॉ संजय दे रहे हैं सेवा बोकारो : प्रभात खबर’ के एक फरवरी के अंक में ‘सदर अस्पताल में एक माह नहीं होगा सोनोग्राफी’ की खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. सदर अस्पताल के डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद ने सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू को पत्र भेज […]
बोकारो : प्रभात खबर’ के एक फरवरी के अंक में ‘सदर अस्पताल में एक माह नहीं होगा सोनोग्राफी’ की खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. सदर अस्पताल के डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद ने सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू को पत्र भेज कर सोनोलॉजिस्ट व डेंटल चिकित्सक की मांग की. बताया कि दोनों चिकित्सक के अभाव में रोजाना दर्जनों मरीज सदर अस्पताल से बिना इलाज कराये लौट रहे हैं.
इसके बाद सीएस डॉ मुर्मू ने सदर अस्पताल में सोनोलॉजिस्ट के रूप में डॉ मीनू कुमारी व डेंटल चिकित्सक के रूप में डॉ संजय कुमार को तीन-तीन दिनों के लिए प्रतिनियुक्त किया है. दोनों चिकित्सकों ने अपना योगदान दे दिया है. सोनोलॉजिस्ट डॉ मीनू कुमारी अस्पताल में गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को मरीजों की सोनोग्राफी करेंगी. वहीं डॉ संजय कुमार डेंटल ओपीडी में मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को दंत रोग से ग्रसित मरीजों की जांच करेंगे.
क्या है पूरा मामला : सदर अस्पताल में 28 जनवरी 2017 तक सोनोग्राफी की सुविधा आमलोगों को नहीं मिल रही थी. सोनोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉ शिखा ट्रेजरी प्रशिक्षण में गयी है. डेंटिस्ट डॉ निकेत चौधरी के तबादले के बाद अस्पताल में पिछले चार सप्ताह से डेंटल ओपीडी में ताला लगा हुआ है. सूचना सोनोग्राफी कक्ष व डेंटल ओपीडी कक्ष के दरवाजे पर एक कागज लिख कर चिपका दिया गया था. सोनोग्राफी नहीं होने से आम लोगों को कम कीमत में मिलने वाली सुविधा पर ग्रहण सा लग गया था. प्रभात खबर से सीएस डॉ मुर्मू ने कहा था कि जल्द ही दोनों जगहों पर चिकित्सक तैनात करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement