सीएस कार्यालय. परिवार नियोजन कोर कमेटी की बैठक में बोलीं जिप अध्यक्ष
Advertisement
परिवार नियोजन की सभी सुविधा दें
सीएस कार्यालय. परिवार नियोजन कोर कमेटी की बैठक में बोलीं जिप अध्यक्ष बोकारो : कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय मिश्रित भवन सभागार में शुक्रवार को परिवार नियोजन कोर कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सुषमा देवी व संचालन सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने किया. इसमें जिले में चलाये जा रहे परिवार नियोजन अभियान […]
बोकारो : कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय मिश्रित भवन सभागार में शुक्रवार को परिवार नियोजन कोर कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सुषमा देवी व संचालन सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने किया. इसमें जिले में चलाये जा रहे परिवार नियोजन अभियान की समीक्षा की गयी. जिप अध्यक्ष ने कहा : अस्पतालों में आने वाले परिवार नियोजन के लाभुक को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायें. किसी भी हाल में कोई परेशानी न हो. बेहतर संसाधन के साथ-साथ विभिन्न प्रखंड के सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है.
सरकारी स्तर पर सर्जन की कमी से दिक्कत : सिविल सर्जन डॉ मुर्मू ने कहा : सरकारी स्तर पर सर्जन की कमी होने के कारण अभियान को गति देने में दिक्कत हो रही है. बेहतर काउंसेलिंग की जा रही है. निजी अस्पतालों के सर्जन से भी सहयोग लिया जा रहा है. जपाइगो के डॉ सुरंजन प्रसाद ने कहा : नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में समय-समय पर प्रशिक्षण की जरूरत है. निजी अस्पताल संचालकों का भी सहयोग लिया जाय, ताकि लक्ष्य को हासिल करने में आसानी हो सके. मौके पर डीएमओ एके पोद्दार, डीपीएम रवि शंकर, डीपीसी मनीष कुमार, एमओ आइसी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement