बीएसएल. एसएमएस-2 विभाग में नये आइडी फैन कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन
Advertisement
2500 केडब्ल्यूएच प्रति घंटा ऊर्जा की होगी बचत
बीएसएल. एसएमएस-2 विभाग में नये आइडी फैन कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन बोकारो : एसएमएस-2 विभाग में नये आइ डी फैन कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन शुक्रवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह ने किया. कार्यकारी अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) एसके मिश्रा, महाप्रबंधकगण व उप महाप्रंबधक प्रभारी (एसएमएस-2 एवं सीसीएस) उपस्थित थे. पुराना सिस्टम आरंभ से ही संचालन में था, […]
बोकारो : एसएमएस-2 विभाग में नये आइ डी फैन कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन शुक्रवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह ने किया. कार्यकारी अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) एसके मिश्रा, महाप्रबंधकगण व उप महाप्रंबधक प्रभारी (एसएमएस-2 एवं सीसीएस) उपस्थित थे. पुराना सिस्टम आरंभ से ही संचालन में था, जिसे योजनाबद्ध तरीके से बदल कर नया कॉम्प्लेक्स लगाया गया. नया आइडी फैन मुख्यत: वीवीवीएफ ड्राइव के माध्यम से चलेगा, जिससे सामान्य परिचालन में 2500 केडब्लूएच प्रति घंटा तक की ऊर्जा की बचत हो सकेगी.
उर्जा बचत की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण
इस सिस्टम में प्रत्येक कन्वर्टर के लिए अलग आइडी फैन असेंबली की व्यवस्था है व प्रत्येक असेंबली में आइडी फैन, गैस डाइरेक्टिंग डैम्पर्स, वाटर सील चेक वाल्व्स व करीब 90 मीटर की लंबाइ के फ्लेयर स्टैक्स का प्रावधान है. नये सिस्टम के लगने से कन्वर्टर में बाइ प्रोडक्ट की तरह बनने वाले एल डी गैस की रिकवरी व स्टोरेज भी अब संभव हो सकेगी. ऊर्जा बचत की दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement