22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विचारों के आदान-प्रदान का सशक्त माध्यम है कथा

बोकारो: आरएसएस बोकारो महानगर के बौद्धिक विभाग की ओर से सेक्टर दो स्थित कार्यालय में बड़ी कथा पर कार्यशाला हुई. प्रांत संयोजक हिमांशु कुमार वर्मा ने कहा : सांघिक कार्यक्रमों में बड़ी कथा का अद्वितीय महत्व है. कथा विचारों के आदान-प्रदान का सबसे सशक्त माध्यम है. कला आदि भाव भंगिमाओं व अभिनयता से प्रस्तुत की […]

बोकारो: आरएसएस बोकारो महानगर के बौद्धिक विभाग की ओर से सेक्टर दो स्थित कार्यालय में बड़ी कथा पर कार्यशाला हुई. प्रांत संयोजक हिमांशु कुमार वर्मा ने कहा : सांघिक कार्यक्रमों में बड़ी कथा का अद्वितीय महत्व है.
कथा विचारों के आदान-प्रदान का सबसे सशक्त माध्यम है. कला आदि भाव भंगिमाओं व अभिनयता से प्रस्तुत की जाये, तो उसका भाव श्रोताओं के हृदय में सीधे प्रवेश करता है. कथा कहने का ढंग यदि प्रभावकारी हो, तो श्रोता कथा सुनने के क्रम में उसमें डूब सा जाता है. स्वयं सेवकों को बौद्धिक विभाग की उपयोगिता पर जानकारी दी गयी. प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख प्रवीण कुमार दुबे ने कहा : बौद्धिक विभाग संघ के विचारों को स्वयं सेवकों तक पहुंचाता है. इसमें उग्रता की कोई जगह नहीं होती है.
ये थे प्रशिक्षण में मौजूद : प्रशिक्षण में बौद्धिक प्रमुख राज कुमार सिंह, महानगर कार्यवाहक संदीप तिवारी, महानगर प्रमुख डॉ नरेंद्र कुमार राय, महानगर प्रचार प्रमुख रतन कुमार महतो, अवधेश कुमार चौधरी, शंभुनाथ तिवारी, डॉ सुबोध कुमार, पंकज कुमार सिंह, राम नागेंद्र, महानगर प्रचारक रितेश कुमार सिंह, मनोज महली, प्रदीप कुमार मांझी, शैलेश मंटू, प्रभाकर, सियाराम शरण, श्यामल कुमार, सरयू प्रसाद गोस्वामी, राजेश कुमार सिंह, सत्यम कुमार भारती, बबन प्रसाद, सुरेश कुमार, शशि सुमन, विवेक कुमार कश्यप, अजय कुमार, पंकज कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, सत्यजीत मिश्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें