बोकारो: विस्थापित संयुक्त परिवार की ओर से सोमवार को बीएसएल नगर सेवा भवन पर सात सूत्री मांग के समर्थन में हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. गुलाबचंद्र, सहदेव साव, वकील अग्रवाल, सलीम शहजादा, धीरेंद्रनाथ गोस्वामी, मथन महतो व गाजो शाह के नेतृत्व में ग्रामीण जुलूस की शक्ल में विभिन्न गांवों से नगर सेवा भवन के समीप पहुंचे.
अध्यक्षता झारखंड नव निर्माण सेना के प्रमुख गुलाब चंद्र व संचालन विस्थापित युवा क्रांति दल के सहदेव साव ने किया. श्री चंद्र ने कहा : बीएसएल में सभी पदों पर विस्थापितों की बहाली शीघ्र हो. विस्थापितों के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है. अधिकार से वंचित रखा जा रहा है.
अप्रेंटिस में उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष की जाये. एक हजार क्वार्टर सिर्फ विस्थापितों को अविलंब आवंटित करने, बीजीएच में गैर हकदार विस्थापितों का नि:शुल्क इलाज करने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा : निजी विद्यालयों में विस्थापितों के बच्चों का नामांकन किया जाये. प्लांट में ठेका मजदूरों के रूप में विस्थापितों की बहाली की जाये. ऐसा नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में विस्थापित आंदोलन को बाध्य होंगे. प्रदर्शन के बाद नौ सूत्री मांग पत्र बीएसएल सीइओ के नाम सौंपा गया. मौके पर मंतोष सोरेन, देव शर्मा, अजय हेंब्रम, सरोज कुमार, विकास अग्रवाल, ललिता देवी, वकील अग्रवाल, दीपक गुप्ता आदि मौजूद थे.