बोकारो : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शनिवार को वीडियो संवाद कर स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) की समीक्षा की. इस क्रम में सीएस ने कहा : वित्तीय वर्ष 2014-15 में जिन पंचायतों को ओडीएफ बनाना है उन्हें शीघ्र ओडीएफ घोषित किया जाये. वहीं दो प्रखंड को भी ओडीएफ बनाने का संकल्प लिया गया था, उसे भी अब तक ओडीएफ घोषित नहीं किया गया. एसबीएम के जिला नोडल पदाधिकारी एसएन उपाध्याय ने बताया : 18 पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने के लिए जिला स्तर से सर्वेक्षण कराया गया है.
10 पंचायतों में कहीं-कहीं कमी पायी गयी, लेकिन आठ पंचायत में पूर्णत: कार्य हो चुका है. उसे ओडीएफ घोषित करने की कार्रवाई की जा रही है. सीएस ने पंचायतों की सतत मॉनीटरिंग करने व 28 फरवरी तक ओडीएफ घोषित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा : जो शौचालय पूर्व से बने हुए है. अभी उनकी स्थिति जर्जर हो गयी है, तो उसे मनरेगा आदि से मरम्मत करायें. वीडियो संवाद के दौरान पीएमआरडीएफ मरियम कच्छप व डीपीएम आदि मौजूद थे.