बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विकास विभाग में शनिवार को डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के तहत प्रशिक्षुओं के लिये ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग का शुभारंभ हुआ़ महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) बीएन मांझी मुख्य अतिथि रहे़ उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) व सचिव, बीआइइटी हरि मोहन झा, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) एमके अग्रवाल, बोकारो प्राइवेट आइटीआइ के प्राचार्य एसबीवी पांडेय समेत मानव संसाधन विकास,
सीएसआर व बोकारो प्राइवेट आइटीआइ के शिक्षक व छात्र उपस्थित थे़ श्री झा ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया. डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के लाभ और उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी़ ऑन द जॉब ट्रेनिंग के तहत बोकारो प्राइवेट आइटीआइ के कुल 15 छात्रों को छोटे-छोटे समूहों में प्लांट के स्ट्रक्चरल शॉप, आर ऐंड आर, सीआरएम, कैपिटल रिपेयर (यांत्रिक), सामान्य अनुरक्षण (यांत्रिक) व भारी अनुरक्षण (यांत्रिक) विभागों में पांच महीने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षुओं को नियमानुसार स्टाइपेंड भी मिलेगा. मानव संसाधन विकास के प्रशिक्षक एके पंडित ने धन्यवाद ज्ञापन किया.