बोकारो : बोकारो चेंबर ऑफ काॅमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल बोकारो एसपी वाइएस रमेश को कैंप दो स्थित कार्यालय में पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. नेतृत्व कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने किया. ज्ञापन में बोकारो व चास के आसपास के क्षेत्रों में अवैध नशा के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है. ज्ञापन में बोकारो जिला में अवैध रूप से चल रहे नशा कारोबार पर रोक लगाने,
चास-बोकारो के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे नशा कारोबार से युवा पीढ़ी, छात्र, नौजवान का जीवन बरबाद हो रहा है. इसे बचाया जाये. नगर के चौक-चौराहे व सार्वजनिक स्थलों पर नशे का कारोबार चल रहा है. ऐसे स्थल पर आने वाले लोगों को परेशानी से बचाया जाये. इसके अलावा नशा के कारोबार पर अंकुश लगाने की बात कही गयी है.