स्वयं सहायता समूहों का दो दिवसीय बैंक संबद्धता व प्रशिक्षण
Advertisement
स्वयं सहायता समूह की बढ़ गयी है जिम्मेवारी : डीडीएम
स्वयं सहायता समूहों का दो दिवसीय बैंक संबद्धता व प्रशिक्षण बोकारो : चास प्रखंड के सोनाबाद पंचायत भवन में सोमवार को अनमोल दृष्टि की ओर से दो दिवसीय स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों का बैंक संबद्धता व प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीएम नावार्ड अजय साह, विशिष्ट अतिथि उमेश प्रसाद, सम्मानित अतिथि मनीष कुमार, […]
बोकारो : चास प्रखंड के सोनाबाद पंचायत भवन में सोमवार को अनमोल दृष्टि की ओर से दो दिवसीय स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों का बैंक संबद्धता व प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीएम नावार्ड अजय साह, विशिष्ट अतिथि उमेश प्रसाद, सम्मानित अतिथि मनीष कुमार, विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. डीडीएम श्री साह ने कहा : आज के समय में स्वयं सहायता समूह की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. समूह अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करे. समूह को पांच सूत्र का ज्ञान भी दिया. विशिष्ट अतिथि श्री प्रसाद ने कहा : आज समूह से जुड़ने के साथ ही आप बैंक के साथ भी जुड़ जाते हैं. इसलिए समूह का खाता बही नियमित रूप से संधारित रखें. साथ ही स्वयं सहायता समूह क्या है
. इस विषय की जानकारी दी गयी. जीवन बीमा योजना कराने को भी कहा गया. सम्मानित अतिथि श्री कुमार ने कहा : आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु राज्य की तरह हमारा समूह भी अग्रसर व तेज हो. इसके लिए प्रशिक्षण लेना जरूरी है. तभी हम स्वरोजगार से जुड़ कर स्वावलंबी बन सकेंगे. विनोद कुमार ने समूह के सफल संचालन, बैंक से ऋण लेने व वापसी करने की विधि बतायी. मो शहाबुद्दिन खान व धर्म दास ने समूह को बुक कीपिंग का प्रशिक्षण दिया. मौके पर संजय, रोहित कुमार, रितेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, पुष्पा देवी, विकास आनंद, चंदन कुमार, तारकेश्वर कुमार, रोहित कुमार सहित दर्जनों समूह के प्रतिनिधि मौजूद थे.
क्यूसीआइ ने दूसरे दिन भी ओडीएफ को ले निरीक्षण किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement