Advertisement
वाहे गुरु के जाप से शुरू हुआ नगर कीर्तन
बोकारो : गुरु गोविंद सिंह जी साहेब की 350 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सेक्टर-2 गुरुद्वारा से रविवार की सुबह 10 बजे बाजे गाजे के साथ नगर कीर्तन व शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा सेक्टर-2 बोकारो, चेक पोस्ट, महावीर चौक, योधाडीह मोड़, हनुमान मंदिर होते हुए लगभग तीन बजे चास गुरुद्वारा पहुंची. अरदास, पाठ […]
बोकारो : गुरु गोविंद सिंह जी साहेब की 350 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सेक्टर-2 गुरुद्वारा से रविवार की सुबह 10 बजे बाजे गाजे के साथ नगर कीर्तन व शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा सेक्टर-2 बोकारो, चेक पोस्ट, महावीर चौक, योधाडीह मोड़, हनुमान मंदिर होते हुए लगभग तीन बजे चास गुरुद्वारा पहुंची. अरदास, पाठ व गदका पार्टी द्वारा जमकर हैरत अंगेज प्रदर्शन के बाद यात्रा में शामिल लोगों ने लंगर का प्रसाद पाया. वहीं चास गुरुद्वारा में कार्यक्रम हुआ.
बोकारो गुरुद्वारा कमेटी, गुरु गोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी सहित अन्य लोगों ने गुरु गोविंद जी साहेब के विचारों, त्याग व जीवनी से संबंधित प्रकाश डाला. नगर कीर्तन की अगुआई पंज प्यारे ने की. इसमें आसनसोल से कीर्तन मंडली, बाबा बंदा सिंह बहादुर जमशेदपुर से आयी गदका पार्टी, बैंड पार्टी सहित विभिन्न वाहनों में मुक्तों के वेश धारण किये बच्चे आकर्षण का केंद्र थे. महिला सत्संग जुलूस के बीच में वाहे गुरु, वाहे गुरु का जाव करती हुए चल रही थी.
वहीं बच्चों की टोली आगे, इसके आगे गुरु गोविंद जी साहेब के दो बड़े चित्र छोटे वाहनों में सजाया गया था. इस दौरान विभिन्न सामाजिक व संगठनों द्वारा चास-बोकारो के विभिन्न जगहों पर सेवा शिविर लगाया. इसमें जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी, बिस्कुट आदि की व्यवस्था की गयी थी. जुलूस के परिचालन में बोकारो गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान जीएस बिंद्रा सहित अन्य कमेटी के लोग, जीजीपीएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह, को-आॅर्डिनेटर, सुरेंद्र पाल सिंह, निरवैर खालसा दल के पुरुष व महिला दल के सदस्य सहित अन्य ने सेवा प्रदान किया. सेक्टर-2 गुरुद्वारा के प्रधान जीएस बिन्द्रा ने गुरू के जीवनी पर प्रकाश डाला. जीजीपीएस सोसाइटी के को-आॅर्डिनेटर सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा : एक महान वीर, सैन्य कौशल में निपुण व आदर्श व्यक्तित्व वाले सख्स के रूप में इतिहास हमेशा गुरु गोविंद सिंह जी साहेब को याद रखेगा. हरभजन सिंह दोसांझ, बलबिंदर सिंह, रघुवीर सिंह, उमेश सिंंह, हरदीप सिंह, जगमोहन सिंह, राम सिंह, हरदेव सिंह, हरपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement