Advertisement
कलम के सिपाही बनायेंगे समाज को दहेज मुक्त
बोकारो : चित्रगुप्त समाज कलम का सिपाही माना जाता है. दुनिया को सही दिशा देने में समाज का अतुलनीय योगदान रहता है. वर्तमान समय में कुछ सामाजिक बुराई देश को कमजोर कर रही है. इन बुराइयों को समाज खत्म करेगा. इनमें दहेज व वैवाहिक समस्या प्रमुख है. समाज इस बुराई पर अंकुश लगायेगा. यह बात […]
बोकारो : चित्रगुप्त समाज कलम का सिपाही माना जाता है. दुनिया को सही दिशा देने में समाज का अतुलनीय योगदान रहता है. वर्तमान समय में कुछ सामाजिक बुराई देश को कमजोर कर रही है. इन बुराइयों को समाज खत्म करेगा. इनमें दहेज व वैवाहिक समस्या प्रमुख है. समाज इस बुराई पर अंकुश लगायेगा. यह बात चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला के महासचिव केपी सिन्हा ने कही. रविवार को महापरिवार का वार्षिक सम्मेलन हुआ. श्री सिन्हा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. कोयला व इस्पात क्षेत्र की 26 समिति ने हिस्सा लिया. बतौर मुख्य अतिथि ओपी लाला ने कहा : समाज को एकत्रित होने की जरूरत है. एकता से ही सामाजिक बुराई का अंत हो सकता है. जिलाध्यक्ष गोरख प्रसाद सिन्हा ने कहा : राज्य स्तर पर चित्रगुप्त महापरिवार गठित करने की आवश्यकता है. राज्य स्तर पर कमेटी गठन की जिम्मेदारी जिला संस्थापक अध्यक्ष जयशंकर जयपुरियार व संस्थापक महासचिव अरुण कुमार सिन्हा को दी गयी.
पहचान कौन, अंतराक्षरी, ड्राइंग कंपीटीशन, म्यूजिकल चेयर, बॉल ड्रॉप जैसे मनोरंजक प्रतियोगिता हुई. संचालन चित्रगुप्त महिला समिति की महासचिव अर्पिता सिन्हा व कपूर रंजन ने किया. विशिष्ट अतिथि साकेत कुमार, संदीप कुमार, धनबाद चित्रांश परिवार के महासचिव संजय बख्शी व अमितेष सहाय मौजूद थे. मीरा सिन्हा, एनके प्रसाद, भैया प्रीतम, अनल कुमार, एनके सिन्हा, एसके श्रीवास्तव, आनंद कुमार, दिवाकर शरण, कपूर रंजन, एनके वर्मा, रमन कुमार, मृत्युंजय सिन्हा, मनीष सिन्हा, अशोक कुमार, जयशंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार, पंकज सिन्हा, रतन लाल, संजय कुमार, आरआर वर्मा, अगम प्रसाद, मुक्त पूनय घोष, पूनम प्रसाद, सुनीता श्रीवास्तव, सलिता प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement