23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थ्योरी व प्रैक्टिकल परीक्षा में पास करना अनिवार्य

बोकारो: आगामी नये सेशन 2017-18 से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) से संबद्ध स्कूलों में पढ़ाई का पैटर्न बदल जायेगा. अब स्टूडेंट्सों को परीक्षा देनी होगी और उन्हें उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण भी किया जायेगा. स्कूलों में हर क्लास में तीन चरण में परीक्षा ली जायेगी. इसमें दो चरणों की परीक्षा में उत्तीर्ण करना अनिवार्य […]

बोकारो: आगामी नये सेशन 2017-18 से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) से संबद्ध स्कूलों में पढ़ाई का पैटर्न बदल जायेगा. अब स्टूडेंट्सों को परीक्षा देनी होगी और उन्हें उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण भी किया जायेगा. स्कूलों में हर क्लास में तीन चरण में परीक्षा ली जायेगी. इसमें दो चरणों की परीक्षा में उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा. वार्षिक परीक्षा 80 अंकों की होती, तो वहीं हर तीन महीने पर तीन बार परीक्षा ली जायेगी. ये परीक्षाएं 20 नंबरों की होगी. सीबीएसइ ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 में बदलाव की सूची तमाम स्कूलों को भेज दी है. अप्रैल, 2017 में बदले हुए पैटर्न से ही पढ़ाई होगी.
थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल में उत्तीर्ण होना जरूरी : अब स्टूडेंट्सों को थेयोरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल की परीक्षा में भी उत्तीर्ण करना होगा. सीबीएसइ की नयी अधिसूचना के अनुसार अब थ्योरी और प्रैक्टिकल में अलग-अलग उत्तीर्ण होना होगा. हर क्लास के साथ यह बोर्ड परीक्षा में भी लागू होगी. सनद रहे कि पहले थ्योरी में कम नंबर आते थे, तो प्रैक्टिकल में अच्छे अंक आ जाते थे. दोनों को जोड़ कर स्टूडेंट्स को उत्तीर्ण कर दिया जाता था. अब ऐसा नहीं होगा. स्टूडेंट्सों को थ्योरी में भी पास होना होगा.
हर तिमाही पर 10 अंकों की होगी परीक्षा : सीबीएसइ ने स्कूलों से हर तीन महीने पर स्कूल स्तर पर परीक्षा लेने का निर्देश दिया है. पहली परीक्षा मई में, दूसरी परीक्षा अगस्त तथा तीसरी परीक्षा दिसंबर में ली जायेगी. ये परीक्षा दल अंकों की होगी. इन तीनों परीक्षा में से दो में स्टूडेंट्सों को बेहतर अंक लाना होगा. दो परीक्षा में बेहतर अंक के औसत को कुल अंक के साथ जोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें