नाबालिग बालिका को भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, बालिका को उसके प्रेमी ने शादी की नियत से बहला-फुसला कर गत चार जनवरी को अपहरण कर लिया था. बालिका के गायब होने के बाद उसके पिता ने स्थानीय चास थाना में शिव शक्ति कॉलोनी निवासी युवक मोहित मोदक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
बालिका को फिलहाल महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. महिला थाना पुलिस ने बालिका का मेडिकल चेकअप कराया. गुरुवार को बालिका का बयान न्यायालय में दंडाधिकारी के समक्ष दर्ज कराया जायेगा.