Advertisement
दो बाइकों में टक्कर, दो जख्मी, एक गंभीर
तलगड़िया. चास मु थाना क्षेत्र के तलगड़िया मुख्य बोदरो दागदागाढ़ा में शनिवार की शाम को दो बाइक सवार की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गयी. भृगु कुंभकार (42) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों की सहयोग से उसे बीजीएच में भरती कराया गया. दुसरे बाइक सवार इलेक्ट्रोस्टील का कर्मचारी बताया जा रहा है. उसे मामूली […]
तलगड़िया. चास मु थाना क्षेत्र के तलगड़िया मुख्य बोदरो दागदागाढ़ा में शनिवार की शाम को दो बाइक सवार की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गयी. भृगु कुंभकार (42) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों की सहयोग से उसे बीजीएच में भरती कराया गया. दुसरे बाइक सवार इलेक्ट्रोस्टील का कर्मचारी बताया जा रहा है. उसे मामूली चोटे लगी है.
कैसे हुई दुर्घटना : बनगड़िया ओपी क्षेत्र बाटबिनोर के भृगु कुंभकार चास से बाइक से घर जा रहा था. इसी क्रम में इलेक्ट्रोस्टील के कर्मचारी छुट्टी होने पर वह तेज गति से बोकारो जा रहा था. कर्मचारी एक प्लांट के बोलेरो को ओवर टेक कर रहा था, इसी और भृगु की बाइक से टक्कर हो गयी. दोनों सड़क पर गिर पड़े. पुलिस ने ग्रामीण की मदद से बाइक को जब्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement