राज्य नाट्य उत्सव 2017. बोकारो नाट्य चर्चा व पश्चिम बंग नाट्य अकादमी का कार्यक्रम
Advertisement
समाज के ठेकेदार नहीं रोक पाये साहसिक कदम
राज्य नाट्य उत्सव 2017. बोकारो नाट्य चर्चा व पश्चिम बंग नाट्य अकादमी का कार्यक्रम बोकारो : दहेज प्रथा, बाल विवाह, जातिवाद, भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक बुराई के खिलाफ गांव की लड़की मुख्तार माई आवाज उठाती है. आस-पास के गांवों में भी मुख्तार माई की चर्चा होने लगती है. यह बात समाज के कथित ठेकेदारों को […]
बोकारो : दहेज प्रथा, बाल विवाह, जातिवाद, भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक बुराई के खिलाफ गांव की लड़की मुख्तार माई आवाज उठाती है. आस-पास के गांवों में भी मुख्तार माई की चर्चा होने लगती है. यह बात समाज के कथित ठेकेदारों को नहीं पचती. हर स्तर पर मुख्तार का विरोध होता है. लेकिन, मुख्तार के साहसिक कदम को रोक नहीं पाते हैं. नतीजतन साहसिक कदम सामाजिक परिवर्तन का सफर तय करता है. ऐसे ही भाव के साथ ‘हम मुख्तारा’ नाटक का मंचन किया गया. शनिवार को बोकारो संगीत कला अकादमी-04/सी में 10वां झारखंड राज्य नाट्य उत्सव सह बर्हिबंगो नाट्य उत्सव की शुरुआत हुई. आयोजन बोकारो नाट्य चर्चा व पश्चिम बंग नाट्य अकादमी की ओर से हुआ. बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासनिक) अतुल श्रीवास्तव ने उत्सव की शुरुआत की.
कहा : नाटक समाज की सच्चाई को प्रस्तुत करने का जरिया होता है. साथ ही समस्याओं की जड़ पर प्रहार भी करता है. विशिष्ट अतिथि बीएसएल के जीएम (एलएंडए) विनय कुमार सिंह ने कहा : नाटक बड़ी से बड़ी समस्या को मजबूती से प्रस्तुत करता है. मंचकर्मी सीमित संसाधन में अभिनय का जौहर प्रस्तुत करते हैं. दिलीप बैराग्य, ज्योति प्रसाद मुखर्जी, आलोक साधु, जितेंद्र प्रसाद, जयंत मल्लिक, पंकज, सुनीत, पार्थो सरकार, कल्पना पैतंडी आदि मौजूद थे.
उषा गांगुली ने किया अभिनय : ‘हम मुख्तारा’ नाटक का मंचन उषा गांगुली, तृप्ति मित्रा, शिशिर दत्ता, मृगमय विश्वास, कृषनेनदू चक्रवर्ती, शफिकूल रहमान, पायल कांजिलाल, कल्लोनिनी विश्वास, नंदलाल मजुमदार ने किया. रविवार को युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत होगा. नाटक बंगला में होगा. धोनी अन्टोल्ड स्टोरी में अभिनय करने वाले शांतिलाल मुखर्जी की टीम नाटक प्रस्तुत करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement