17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आ रही है वार कॉमेडी फिल्म

बॉलीवुड के नए डायरेक्टर नए विषयों के साथ परदे पर हाथ आजमा रहे हैं. ऐसा ही एक नाम फराज हैदर का भी है. उन्होंने बॉलीवुड में पांव जमाने के लिए वार कॉमेडी चुनी है. वे नई फिल्म ‘वार छोड़ न यार’ लेकर आ रहे हैं. हैदर की इस फिल्म में शरमन जोशी, सोहा अली खान […]

बॉलीवुड के नए डायरेक्टर नए विषयों के साथ परदे पर हाथ आजमा रहे हैं. ऐसा ही एक नाम फराज हैदर का भी है. उन्होंने बॉलीवुड में पांव जमाने के लिए वार कॉमेडी चुनी है. वे नई फिल्म ‘वार छोड़ न यार’ लेकर आ रहे हैं.

हैदर की इस फिल्म में शरमन जोशी, सोहा अली खान और जावेद जाफरी लीड रोल में है. फिल्म एक सटायर है और फिल्म के निर्माताओं ने किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए हर जरूरी कदम उठाए हैं. युद्ध से जुड़ी कॉमेडी होने की वजह से सेना के अधिकारियों से भी सलाह-मशविरा किया गया है.

फराज बताते हैं, ‘मुझे नहीं लगता मैं किसी की भावनाओं को आहत करूंगा. मैंने सेना के अधिकारों से राय ली है. शुरू में उन्हें कुछ शुबहा था, लेकिन सीन और कहानी के बारे में जानकारी लेने के बाद वे मान गए. वे भी फिल्म के साथ जुड़ाम महसूस कर सकते हैं.’

फराज ने कहा, ‘यह एक देशभक्ति के जज्बे से भरी फिल्म है और भारत तथा पाकिस्तान के सैनिकों की बात कहती है. हमने उन्हीं के जीवन को हल्के लेकिन बहुत ही सोचे-समझे तरीके से लाने का फैसला किया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें