बालीडीह. बोकारो रेलवे में कार्यरत कई रेलकर्मियों को पिछले डेढ़ वर्ष से तो क्वार्टर उपलब्ध कराया गया है और ना ही एचआरए दिया जा रहा है. गुरुवार को ऐसे 36 कर्मियों ने डीआरएम अंशुल गुप्ता के समक्ष अपनी बात रखी. कहा कि मार्च 2015 से वह लोग बोकारो में कार्यरत हैं, लेकिन आज तक क्वार्टर नहीं मिला, क्योंकि क्वार्टर फिजीकली खाली नहीं है.
जबकि बोकारो में गलती के कारण कागजों में आठ क्वार्टर खाली दिखाये जा रहे है. इसके कारण हम लोगों को एचआरए नहीं दिया जा रहा है. श्री गुप्ता ने तत्काल पर्सनल विभाग से संपर्क कर जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का निर्देश दिया.
ये हैं वंचित कर्मी : अविनाश, महेश कुमार, डीएन ओझा, सैयद खां, गोपाल चंद्र, मिथुन चौधरी, उमेश, अजय, सोनू, निरंजन महाराज, रोहित साहू, राज कमल पासवान, केएल मांझी, संतोष कुमार, बलराम महतो, जानकी कुमार, राज कुमार, रमेश कुमार गुप्ता, रामेश्वर कुमार, देवेंद्र गोप, विपिन कुमार सिंह, संजय कुमार दास, राजीव, निताइ चंद्र महतो, बबलू कुमार रजक, दीपक, उज्जवल, देवेंद्र विश्वकर्मा, रजनीश, राजेश, रूपेश, संजय कुमार यादव, भीम महतो व विजय कुमार सिंह.