बेरमो : धनबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व मे गोमिया के राजस्व कर्मचारी रवींद्र नाथ पात्रो को कूर्कनालो निवासी रूपलाल महतो से सात हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. एंटी करप्शन ब्यूरो कीटीम उसे गिरफ्तार करकेअपनेसाथ ले गयी. मालूम हो कि पिछले कुछ सालों में झारखंड की एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपना अभियान तेज किया है और अक्सर रिश्वतघोरी के आरोप में सरकारी अधिकारी व कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं.
उधर, गोड्डा में पदस्थापित कार्यपालक दंडाधिकारी गोपाल कृष्णकुंवर को भी निगरानी ने अनियमितता के आरोप में पकड़ा है. कुंवर हजारीबाग में पैक्स के पुराने मामले से जुड़ेथे.