25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पोर्ट्स अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के कोच सुशील ने कहा स्कूलों में छिपी प्रतिभा को खोजना है

बोकारो: स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन का उद्देश्य स्कूलों में छिपी प्रतिभा को निखारना है. स्कूली खिलाड़ियों को इस बार चार खेलों में प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. यह बातें स्पोर्ट्स अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के कोच सह फुटबॉल के स्टेट को-ऑर्डिनेटर सुशील कुमार वर्मा ने मंगलवार को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में कही. कहा […]

बोकारो: स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन का उद्देश्य स्कूलों में छिपी प्रतिभा को निखारना है. स्कूली खिलाड़ियों को इस बार चार खेलों में प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. यह बातें स्पोर्ट्स अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के कोच सह फुटबॉल के स्टेट को-ऑर्डिनेटर सुशील कुमार वर्मा ने मंगलवार को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में कही. कहा : खिलाड़ियों को फुटबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट व एथलेटिक खेल में प्रदर्शन करेंगे. इसमें निजी व सरकारी स्कूल के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा. किसी भी चार स्कूल टीम के लिए एक क्लस्टर बनाया गया है.चयनित जिला टीम के खिलाड़ियों को कुशल प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की जायेगी.
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए स्कूल को निबंधन कराना अनिवार्य है. इससे संबंधित खिलाड़ियों का निबंधन भी किया जायेगा. अंतर स्कूल प्रतियोगिता में 15 वर्ष तक के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. फुटबॉल में महेंद्र प्रसाद जिला समन्वयक, क्रिकेट में राजेश्वर सिंह को जिला समन्वयक बनाया गया है. पब्लिक व सरकारी स्कूल स्तर पर ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं.
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीम : स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाली फुटबॉल व क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों में डीपीएस बोकारो, एमजीएम स्कूल , श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो पब्लिक स्कूल, एआरएस पब्लिक स्कूल, जीजीपीएस स्कूल बोकारो, चिन्मया विद्यालय, होली क्रास स्कूल बालीडीह, केंद्रीय विद्यालय नंबर एक शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें