24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायरिंग में जख्मी विजय की मौत

घटना में शामिल दोनों गुट के चार युवक गिरफ्तार घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ, ए रोड स्थित शीतल टेंट हाउस के पास हुई फायरिंग में जख्मी शीतल टेंट हाउस के मालिक विजय वर्मन उर्फ विजय कुमार गुप्ता की मौत शनिवार की सुबह […]

घटना में शामिल दोनों गुट के चार युवक गिरफ्तार

घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ, ए रोड स्थित शीतल टेंट हाउस के पास हुई फायरिंग में जख्मी शीतल टेंट हाउस के मालिक विजय वर्मन उर्फ विजय कुमार गुप्ता की मौत शनिवार की सुबह बोकारो जेनरल अस्पताल में हो गयी. इस घटना में जख्मी दूसरे गुट के युवक बसंती मोड़, कूलींग पौंड संख्या दो निवासी ब्रज किशोर सिंह अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. दोनों युवकों को गोलीबारी की घटना के बाद शुक्रवार की रात बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद बोकारो पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर घटना में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों गुट से दो-दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
इनकी हुई गिरफ्तारी : गिरफ्तार युवकों में विजय वर्मन गुट के युवक बसंती मोड़, कूलींग पौंड संख्या दो निवासी राजू कुमार गुप्ता व शीतल टेंट हाउस के कर्मचारी निशांत कुमार उर्फ गोलू शामिल हैं, जबकि ब्रज किशोर सिंह के गुट से सेक्टर आठ बी, सुपर कॉलोनी निवासी प्रेम राम उर्फ मुकेश राम व ग्राम महुवार निवासी शंकर रवानी को गिरफ्तार किया गया है. अभी भी इस मामले में ब्रज किशोर सिंह गुट के युवक अनुप कुमार व दिनेश उर्फ डिगील फरार है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
फायरिंग में…
घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार व गोली बरामद : इस घटना का मास्टर माइंड प्रेम राम व बीजीएच में भरती ब्रज किशोर सिंह को बताया जा रहा है. पुलिस ने प्रेम राम की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया .315 बोर की एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा गोली, एक मिस फायर गोली बरामद की गयी है. प्रेम राम की पल्सर बाइक (जेएच10एबी-0503) घटना स्थल से बरामद किया गया है.
दोनों तरफ से मामला दर्ज : घटना के बाद दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. पहला मामला मृतक विजय वर्मन के परिवार के सदस्य राजू कुमार गुप्ता के बयान पर दर्ज किया गया है. इस मामले में ब्रज किशोर सिंह, अनुप कुमार, प्रेम राम, शंकर रवानी, दिनेश उर्फ डिगील व दो अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. दूसरी तरफ से जख्मी ब्रज किशोर सिंह के परिवार के सदस्य संजय कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में मृतक विजय वर्मन, राजू कुमार गुप्ता, निशांत उर्फ गोलू व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें